/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/illegal-arms-factory-1-2025-06-28-09-38-09.jpg)
मलिहाबाद में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मोहर्रम से ठीक पहले यूपी की राजधानी के मलिहाबाद इलाके में पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, एयरगन, हथियार बनाने के उपकरण और प्रतिबंधित पशु की खाल तक बरामद की है। हैरान करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपित हकीम सलाऊद्दीन उर्फ लाला न सिर्फ हथियार बना रहा था बल्कि कश्मीर तक उनकी तस्करी भी कर रहा था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
हकीम के मोबाइल व लैपटॉप की गहनता से की जा रही जांच
पुलिस ने हकीम को गिरफ्तार करने के बाद जब उनके पास से मिले मोबाइल फोन के कॉल डिटेल में उसके पीओके के कुछ संदिग्धों से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं।एटीएस और खुफिया एजेंसियां भी अब इस मामले में सक्रिय हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पास से एक लैपटॉप भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। आशंका है कि उसमें असलहा तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां हो सकती हैं। पुलिस आतंकी कनेक्शन की भी गहराई से जांच कर रही है। ताकि पूरा सच सामने आ सके।
सलाऊद्दीन के घर अजनबी किस्म के लोगों का आना जाना था
डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी के अनुसार, आरोपी सलाऊद्दीन के घर पर छापे के दौरान कुल 158 कारतूस, तीन पिस्टल, एक रायफल, सात एयरगन, छह बांका, दो छूरी, नौ फरसा, गडांसा, और हिरन की खाल बरामद की गई।आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी के घर से रात में मशीनों की आवाजें आती थीं और अजनबी किस्म के खतरनाक लोग वहां आते-जाते थे। कई लोग उसके घर में किराए पर भी रहते थे, जिससे मोहल्ले में डर का माहौल था।मोहर्रम से ठीक पहले इतनी बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस मिलने के बाद एटीएस और अन्य जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
परिवार पढ़ा-लिखा, फिर भी जुड़ा अवैध धंधे से
आरोपी सलाऊद्दीन खुद को हकीम बताता था और दवा की दुकान चलाता था। उसकी पत्नी शिक्षिका है और बेटी नार्वे में रहती है, जबकि दूसरी बेटी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। बावजूद इसके, सलाऊद्दीन ने अपने घर को अवैध हथियारों का अड्डा बना रखा था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ असलहा अधिनियम, वन्य जीव अधिनियम और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अब एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि वह किन-किन राज्यों और व्यक्तियों को हथियार सप्लाई करता था, और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या आतंकी साजिश जुड़ी है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज 6 घंटे रहेगा बिजली संकट, सुबह 10 बजे से गुल हो जाएगी बत्ती
यह भी पढ़ें :बिजली कंपनियों की परिसंपत्तियों पर उद्योगपतियों की नजर, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजीकरण की आड़ में लूट की तैयारी
यह भी पढ़ें :लखनऊ में हकीम के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें क्या थी तैयारी
यह भी पढ़ें :Crime News : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 96 लाख का गांजा बरामद