Advertisment

हैंडबॉल : मेजबान लखनऊ सहित अयोध्या, गोरखपुर व वाराणसी सेमीफाइनल में

मेजबान लखनऊ मंडल सहित अयोध्या, गोरखपुर व वाराणसी ने राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

author-image
Deepak Yadav
handball

राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता : photograph (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मेजबान लखनऊ मंडल सहित अयोध्या, गोरखपुर व वाराणसी ने राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में चल रही प्रतियोगित में लखनऊ की खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया और आजमगढ़ के खिलाफ 14-12 के अंतर से जीत दर्ज की। लखनऊ की जीत में ऋतु पाल ने कमाल दिखाया जिन्होंने सर्वाधिक 8 गोल दागे।

handball

अयोध्या ने बस्ती को दी करारी शिकस्त 

शाम के सत्र में पहले क्वार्टर फाइनल में अयोध्या मंडल ने बस्ती को शानदार अंदाज में 14-6 से पराजित किया। अयोध्या की तरफ से राधा और सविता ने 4-4 करने में सफलता हासिल की, जबकि बस्ती कुछ खास चुनौती पेश नहीं कर सकी। दूसरा क्वार्टर फाइनल गोरखपुर और झांसी के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने झांसी को 8-3 के अंतर से पराजित किया। गोरखपुर की टीम से प्रिया ने सर्वाधिक तीन गोल दागे। 

HANDBALL

वाराणसी ने विंध्याचल को हराया

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में वाराणसी मंडल ने विंध्याचल मंडल को 12-2 के अंतर से पराजित किया। वाराणसी से काजल ने सर्वाधिक 4 गोल दागे। क्वार्टर फाइनल मैचों के दौरान उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने परिचय प्राप्त करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इससे पूर्व सुबह के सत्र में खेले गए लीग मैचों में अलीगढ़ ने कानपुर को 5-1 से हराया। वही वाराणसी ने आगरा को 9-2 से और विंध्याचल ने बरेली को 12-3 से शिकस्त दी।

HANDBALL

Sports News | Handball

यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : वाराणसी, बस्ती, बरेली और कानपुर का जीत के साथ शानदार आगाज

Advertisment

यह भी पढ़ें: सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : तीन नवंबर से होगा फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज, 41 टीमें करेंगी जोर आजमाइश

यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : लखनऊ की धमाकेदार शुरुआत, दोहरी जीत से झांसी का दबदबा कायम

Sports News
Advertisment
Advertisment