/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/handball-2025-10-31-20-20-20.jpg)
राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वाराणसी मंडल ने राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन प्रयागराज के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। दूसरी ओर बस्ती, बरेली और कानपुर मंडल की टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी।
वाराणसी की एकतरफा जीत
केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आज उद्घाटन मैच में वाराणसी ने प्रयागराज को एकतरफा 14-5 से हराकर जीत दर्ज की। वाराणसी ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली और प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिए। टीम की ओर से मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर रेशमा ने सर्वाधिक 7 गोल दागे।
बस्ती ने सहारनपुर को दी शिकस्त
वहीं अपने पहले मैच में बस्ती मंडल ने सहारनपुर मंडल को 28-7 से हराया। यह मैच भी एकतरफा रहा, जिसमें बस्ती की जीत में मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर मान्या ने दमदार खेल दिखाते हुए सर्वाधिक 9 गोल करने में सफलता हासिल की।
बरेली ने देवीपाटन मंडल को हराया
कम स्कोर के एक मैच में बरेली ने देवीपाटन मंडल को 7-3 से हराया। यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें दोनों ही टीमों को गोल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरी ओर कानपुर मंडल ने ठोस रक्षा पंक्ति और तेज हमले के दम पर कम स्कोर के एक अन्य मैच में मुरादाबाद मंडल को 7-1 से हराया।
ये रहे मौजूद
प्रतियोगिता का आयोजन उप्र खेल निदेशालय और यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रदेश के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन उप्र हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय की मौजूदगी में किया।
Sports News | Handball
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us