/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/anm-2025-07-31-23-18-24.jpg)
उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 एएनएम सम्मानित Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मातृ स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाने वाली शहर और ग्रामीण क्षेत्र की 40 एएनएम को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि एएनएम विषम परिस्थितियों में काम करती हैं। ये स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय में घर-घर तक पहुंचाने में इनकी अहम भूमिका है।
मोबाईल वैन के माध्यम से किया जा रहा जागरुक
इस अवसर पर मैनकाइंड प्रेगा न्यूज के वीसी जॉय चटर्जी ने कम्पनी के उत्पादों और रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। कंपनी की एजीएम गुंजन वीरमानी ने बताया कि सीएसआर के तहत शहर और गांवों में समय से गर्भ का पता लगाने और दो बच्चों के बीच अस्थायी साधन अपनाने के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही मोबाईल वैन के माध्यम से भी जागरुक किया जा रहा है। जिससे समय से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले पायें। इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों में लोगों के बैठने के लिए 30 थ्री सीटर बेंच दीं और भविष्य में जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर बेंच उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इन 40 एएनएम को मिला सम्मान
- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) काकोरी से सुमनलता एवं दीपमाला।
- सीएचसी बक्शी का तालाब से पूनम रानी एवं सुमनलता।
- सीएचसी माल से अनीता देवी एवं विनीता देवी।
- सीएचसी मलिहाबाद से सुनीता वर्मा एवं सुजाता पटेल।
- सीएचसी बेहटा से लीला देवी एवं सपना गौतम।
- सीएचसी चिनहट से अर्चना भारती एवं रेखा सिंह।
- सीएचसी गोसाईंगंज से कुसुम यादव एवं विमला पाल।
- सीएचसी गुडंबा से मानसी दुबे एवं संगीता तमता।
- सीएचसी इटौंजा से शालिनी वर्मा एवं एलशामा सिरियाक।
- सीएचसी मोहनलालगंज से चारू मित्रा एवं संगीता वर्मा।
- सीएचसी नगराम से रोहिणी एवं शहनाज बेगम।
- सीएचसी सरोजिनी नगर से अंशुल सिंह एवं कालिंदी सिंह।
- नगरीय सीएचसी ऐशबाग से रामकली एवं सरिता श्रीवास्तव।
- नगरीय सीएचसी अलीगंज से निरमा चौहान एवं ममता श्रीवास्तव।
- नगरीय सीएचसी चन्दन नगर से शोभा किरण एवं लक्ष्मी देवी।
- नगरीय सीएचसी इंदिरा नगर से ममता कुरील एवं रचना।
- नगरीय सीएचसी एन.के.रोड से संजू यादव एवं भानमती।
- नगरीय सीएचसी रेड क्रॉस से मीना विफ्रेड एवं निधि अग्रहरी।
- नगरीय सीएचसी सिल्वर जुबली से रीना सिंह एवं प्रियंका सिंह।
- नगरीय सीएचसी टुड़ियागंज से सीमा यादव एवं मोनिका श्रीवास्तव।
HEALTH | Health News | hindi health news | Uttar Pradesh Health News
यह भी पढ़ें- दो अपर पुलिस उपायुक्त समेत पांच पुलिस कर्मी इधर से उधर