/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/surendra-yadav-2025-07-31-13-27-12.jpg)
मृतक सुरेन्द्र यादव Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली विभाग की लापरवाही लो के लिए जानलेवा साबित हो रही है। ऐसी घटनाओं से विभागीय अधिकारी सबक नहीं ले रहे हैं। काकोरी इलाके के काकराबाद गांव में 28 वर्षीय सुरेन्द्र यादव की करंट लगने से मौत हो गई। अशरफ खेड़ा का रहने वाला सुरेन्द्र बिजली के खंभे लगाने का काम करता था।
ठेकेदार और बिजली कर्मियों पर गंभीर आरोप
मृतक के परिवारजनों ने ठेकेदार और बिजली कर्मियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि काम के दौरान बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। इसी के चलते सुरेन्द्र की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद हाइड्रा ऑपरेटर फरार हो गया।
काम के समय नहीं लिया शटडाउन
मृतक के भाई शीलू यादव ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे ठेकदार मोनू मौर्या उर्फ राज नारायण और हाइड्रा ऑपरेटर केदार के साथ सुरेन्द्र बिजली का काम कर रहा था। उपकेंद्र से सप्लाई चालू कर दी गई। बिजली का खंभा लगाने के दौरान करंट लगने से सुरेन्द्र अचेत होकर गिर गए। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रात करीब आठ बजे भाई की मौत की सूचना दी गई।
मृतक की पत्नी सात माह की गर्भवती
शीलू का आरोप है कि ठेकेदार मोनू और केदार की लापरवाही से भाई की जान चली गई। सुरेन्द्र की शादी को अभी एक साल ही हुआ था। उनकी पत्नी सात माह की गर्भवती है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी सुरेन्द्र पर ही थी। परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई और उचित मुआवजे मांग की है।
यह भी पढ़ें- यूपी के लोगों को महंगी बिजली का झटका, अगस्त में बिल देखकर उड़ जाएंगे होश
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग