/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/diarrhea-not-stopping-jankipuram-2025-08-24-23-16-12.png)
जानकीपुरम में थम नहीं रहा डायरिया का प्रकोप Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 7 में डायरिया का प्रकोप थम नहीं रहा है। शनिवार को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई थी। हालांकि रोगी को पहले से सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी और डायबिटीज थी। रविवार को उल्टी दस्त से ग्रस्त दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डायरिया के सामान्य लक्षण वाले छह मरीज पाए गए। इनमें किसी भी हालत गंभीर नहीं है। सभी को दवाएं देकर आराम करने की सलाह दी गई है।
चिकित्सा कैंप 31 मरीजों की जांच
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में डेरा डाले है। लोगों को दवा बांटने के साथ पानी में क्लोरीन मिलाकर पीने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि सेक्टर सात में आज 246 घरों का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा कैंप में 31 मरीजों की जांच भी की गई। जिसमें छह मरीजों में डायरिया के सामान्य लक्षण मिले। जबकि दो रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है।
ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव
उन्होंने बताया कि चिकित्सा कैंप लगाकर रोगियों को दवाएं दी जा रही हैं। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। नगर मलेरिया इकाई की टीम की ओर से इलाके में एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव भी किया गया। अगले कुछ दिनों तक चिकित्सा कैंप के माध्यम से रोगियों को दवाएं और जांच की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अब स्थिति नियंत्रण में है।
Health News | Diarrhea Jankipuram
यह भी पढ़ें- Sports News : देवरिया ने दमदार प्रदर्शन से जीती ओवरऑल ट्रॉफी, लखनऊ उपविजेता
यह भी पढ़ें- BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा
यह भी पढ़ें- IPL की तरह यूपी में होगी प्रो खो-खो लीग, 12 टीमें करेंगी जोर आजमाइश