Advertisment

Sports News : देवरिया ने दमदार प्रदर्शन से जीती ओवरऑल ट्रॉफी, लखनऊ उपविजेता

देवरिया के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मेजबान लखनऊ ने कड़ी टक्कर दी लेकिन उसे उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। 

author-image
Deepak Yadav
UP State Under Water Sports and Fin Swimming Championship

उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप Photograph: (YBN)

  • उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। देवरिया के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मेजबान लखनऊ ने कड़ी टक्कर दी लेकिन उसे उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। 

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप के तीसरे व अंतिम दिन देवरिया ने 268 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं मेजबान लखनऊ 186 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि वाराणसी को 160  अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

समापन व  पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डा.सुधीर एम.बोबडे (आईएएस, अपर मुख्य सचिव- राज्यपाल, उत्तर प्रदेश) एवं विशिष्ट अतिथि डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश) एवं डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने विजेताओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गोवा फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव अजय ग्रामोपाध्याय,  उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष रचना सिंह, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेंद्र सिंह चौहान, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव सहित अवनीश प्रताप सिंह, विनय बोस, मनदीप सिंह परमार व अन्य मौजूद थे।

 Sports News | UP Under Water Sports and Fin Swimming Championship

Advertisment

यह भी पढ़ें- दलित इंजीनियर की जूते से पिटाई पर भड़के अभियंता, सोमवार को काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

यह भी पढ़ें- BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा

यह भी पढ़ें- IPL की तरह यूपी में होगी प्रो खो-खो लीग, 12 टीमें करेंगी जोर आजमाइश

Advertisment

यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने घेरा केशव मौर्य का आवास, पुलिस से तीखी झड़प

Sports News
Advertisment
Advertisment