/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/heated-argument-between-mlc-arun-pathak-female-police-officer-2025-06-30-13-17-02.jpeg)
MLC अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी के बीच तीखी बहस
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान रविवार को भाजपा के विधान परिषद सदस्य (MLC) अरुण पाठक और एडीसीपी (ADCP) अंजलि विश्वकर्मा के बीच कहासुनी हो गई। कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच हुआ यह टकराव अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
हथियार लेकर स्टेडियम में घुसे थे सुरक्षाकर्मी
घटना उस समय हुई जब "ऑपरेशन सिंदूर कप" क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। इसी दौरान MLC अरुण पाठक के निजी सुरक्षाकर्मी हथियार लेकर स्टेडियम में प्रवेश कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोकते हुए पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि एसीपी कैंट ने सुरक्षाकर्मियों से नाम और पहचान पत्र की जानकारी मांगी।
एडीसीपी की टिप्पणी पर भड़के एमएलसी
उसी समय एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा मौके पर पहुंचीं और हस्तक्षेप करते हुए यह टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि "तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं।"इसी बात को लेकर एमएलसी अरुण पाठक ने आपत्ति जताई और बार-बार यह सवाल उठाया कि "डील" का क्या अर्थ है? ADCP ने इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कुछ देर बाद वहां से चली गईं। इसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
फिलहाल यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और दोनों पक्षों को लेकर आम लोगों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मामले पर अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल