/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/road-accident-lucknow-2025-08-03-19-33-02.jpg)
सरोजनीनगर में कंटेनर ने बाइक सवार को रौँदा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सरोजनीनगर के बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित माती गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रफीक पुत्र मुरारी, निवासी माती गांव के रूप में हुई है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम काे भेज दिया।
खेत से खाद डालकर बाइक से घर लौट रहे थे रफीक
जानकारी के अनुसार, रफीक रविवार को अपने खेत में खाद डालने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर लोडर ट्रक (RJ14 GT 2040) ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि रफीक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को लिया कब्जे में
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। कुछ ही देर में मौके पर गांव के लोग, ग्राम प्रधान शिवसागर यादव और मृतक के परिजन भी पहुंच गए। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष देखा गया।सूचना पर पहुंची बिजनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार बताया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति