Advertisment

Nagar Nigam : लखनऊ में बनेगा हाईटेक डॉग शेल्टर, एआई कैमरे से पकड़े जाएंगे आवारा जानवर

मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि स्वच्छता और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। घरों से सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग उठाने की प्रक्रिया भी जल्द लागू होगी।

author-image
Abhishek Mishra
lucknow nagar nigam

लखनऊ नगर निगम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ नगर निगम अब शहर की प्रमुख समस्याओं जैसे आवारा जानवरों और ट्रैफिक अव्यवस्था पर लगाम लगाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में नगर निगम शहर में एक आधुनिक डॉग शेल्टर बनाने जा रहा है। मेयर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि आवारा पशुओं की निगरानी और उन्हें पकड़ने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) युक्त कैमरों की मदद ली जाएगी। मेयर ने कहा कि स्वच्छता और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। घरों से सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग उठाने की प्रक्रिया भी जल्द लागू होगी।

Advertisment

ट्रैफिक सुधार की दिशा में कड़ी कार्रवाई

नगर निगम अब ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए 'नो पार्किंग' जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। इसके तहत नगर निगम एक निजी संस्था के माध्यम से शहर भर में क्रेन लगाकर वाहनों को हटवाएगा। शुरुआत अगले 20 दिनों में होगी। पहले जहां 1200 रुपये जुर्माना था, अब उसे बढ़ाने की भी योजना है। हजरतगंज, गोमतीनगर, चारबाग और महानगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में यह अभियान पहले चरण में चलाया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिवस पर 10 जुलाई को सुबह 6 से 8 बजे तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। मेयर ने कहा कि यह अभियान एक उपहार के रूप में रक्षा मंत्री को समर्पित होगा। प्रत्येक सप्ताह एक जोन में नियमित सफाई अभियान भी शुरू होगा।

छह महीने में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट

Advertisment

शहर में कचरे से ऊर्जा उत्पादन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अगले छह महीनों में 'वेस्ट टू एनर्जी' प्लांट लगाने की योजना है। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार के अनुसार, लखनऊ ने इंदौर, सूरत, विशाखापत्तनम और पुणे जैसे शहरों के साथ अनुभव साझा किया है, और वहां की सफल योजनाओं को लागू करने की दिशा में प्रयास हो रहे हैं।

बायो-CNG प्लांट से कचरे से ईंधन उत्पादन

लखनऊ नगर निगम अब शहर की सफाई और प्रबंधन व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए देश के चार अग्रणी शहरों – इंदौर, सूरत, विशाखापत्तनम और पुणे के मॉडल को अपनाने जा रहा है। इंदौर मॉडल के तहत नगर निगम घर-घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करने की व्यवस्था लागू करेगा। इसके अलावा, कचरे से बायो-सीएनजी तैयार करने की तकनीक लाकर ऊर्जा उत्पादन में भी कदम बढ़ाएगा। नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए म्युनिसिपल सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी और विकास कार्यों के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जैसे वित्तीय संसाधनों का प्रयोग किया जाएगा।

Advertisment

विशाखापत्तनम मॉडल पर ई-मोबिलिटी और एनर्जी समाधान 

विशाखापत्तनम की तर्ज पर लखनऊ में प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर ई-ऑटो और साइकिल जैसी निशुल्क ई-मोबिलिटी सेवाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही, कूड़ा प्रबंधन को बेहतर करने के लिए होम कंपोस्टिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा। कचरे से बिजली उत्पादन के लिए जिंदल ग्रुप की तरह एक 15 मेगावाट क्षमता का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी लखनऊ में स्थापित करने की योजना है।

सूरत मॉडल से मिलेगा स्वच्छता और तकनीक का संगम

Advertisment

सूरत के मॉडल को अपनाते हुए नगर निगम एआई युक्त कैमरों से आवारा जानवरों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों की पहचान करेगा। शहर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए 50 ई-चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएंगे। साथ ही, नगर निगम सौर और पवन ऊर्जा के जरिए लगभग 60 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की दिशा में भी काम करेगा। वाटर ट्रीटमेंट से निकले पानी को औद्योगिक उपयोग में लाकर आय का एक नया स्रोत तैयार किया जाएगा।

बढ़ेगा डिजिटल सफाई तंत्र

पुणे मॉडल के अंतर्गत लखनऊ में कचरा संग्रहण कार्य में कबाड़ियों को शामिल कर सहकारी समितियां बनाई जाएंगी। ये समितियां न केवल कूड़ा उठाएंगी बल्कि रिसाइक्लेबल कचरे को बेचकर आमदनी भी करेंगी। इसके अतिरिक्त, ई-ठेला और ऑनलाइन पोर्टल जैसी डिजिटल सुविधाएं नागरिकों को उनके घर बैठे उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे नगर निगम की सेवाएं अधिक पारदर्शी और प्रभावी बन सकेंगी।

यह भी पढ़ें :Crime News: दो करोड़ बीमा पाने की लालच में रची खौफनाक साजिश, निर्दोष की हत्या कर खुद को दिखाया मरा, जानिए पूरा खेल

यह भी पढ़ें :UPPCL : बिजली आपूर्ति में लापरवाही पर मुख्य अभियंता निलंबित, एक्सईएन और एसई को चार्जशीट

यह भी पढ़ें :Crime News: प्रयागराज में एक गड्ढे में मिला चार बच्चों का शव, मचा कोहराम

Advertisment
Advertisment