Advertisment

Crime News: लखनऊ में कार सर्विसिंग विवाद पर सुल्‍तानपुर के कुख्यात बाहुबली भाइयों की गुंडई, पिस्टल तानकर सुपरवाइजर को पीटा

चिनहट स्थित टोयोटा वर्कशॉप पर सर्विसिंग विवाद को लेकर बाहुबली भाइयों ने सुपरवाइजर को पिस्टल तानकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घटना CCTV में कैद हुई। पुलिस ने दोनों भाइयों समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास में केस दर्ज किया है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Toyota Workshop Assault

मारपीट का वीडियो वायरल ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के चिनहट इलाके में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुल्‍तानपुर के कुख्यात बाहुबली भाई अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी की सर्विसिंग को लेकर टोयोटा एजेंसी के वर्कशॉप में जा धमके और सुपरवाइजर की बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोपियों ने न सिर्फ लात-घूसों और पिस्टल के बट से हमला किया बल्कि कर्मचारियों पर भी पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी।

सर्विसिंग को लेकर बढ़ा विवाद

पुलिस के अनुसार, घटना चिनहट स्थित सनी टोयोटा एजेंसी पर हुई। यहां सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा ने गाड़ी लगाने और तुरंत सर्विसिंग करने पर आपत्ति जताई। इसी पर साहबुद्दीन और उसका भाई इरफान भड़क गए। देखते ही देखते दोनों ने सुपरवाइजर पर पिस्टल तान दी और मारपीट शुरू कर दी।

कर्मचारियों को भी पीटा, CCTV में कैद

बीच-बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों को भी आरोपियों और उनके गुर्गों ने बुरी तरह पीटा। जाते-जाते धमकी दी कि "हफ्तेभर में जान से मार देंगे।" घटना का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे और कर्मचारियों के मोबाइल वीडियो में रिकॉर्ड हो गया। वहीं इस घटना से वर्कशॉप में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

पीड़ित सुपरवाइजर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किय मुकदमा 

पीड़ित सुपरवाइजर ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद चिनहट पुलिस ने साहबुद्दीन, इरफान और उनके गुर्गों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि खुलेआम पिस्टल तानकर धमकी देने की यह घटना दिखाती है कि अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे

यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment