/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/lucknow-toyota-workshop-assault-2025-08-20-10-59-54.jpg)
मारपीट का वीडियो वायरल ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के चिनहट इलाके में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुल्तानपुर के कुख्यात बाहुबली भाई अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी की सर्विसिंग को लेकर टोयोटा एजेंसी के वर्कशॉप में जा धमके और सुपरवाइजर की बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोपियों ने न सिर्फ लात-घूसों और पिस्टल के बट से हमला किया बल्कि कर्मचारियों पर भी पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी।
सर्विसिंग को लेकर बढ़ा विवाद
पुलिस के अनुसार, घटना चिनहट स्थित सनी टोयोटा एजेंसी पर हुई। यहां सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा ने गाड़ी लगाने और तुरंत सर्विसिंग करने पर आपत्ति जताई। इसी पर साहबुद्दीन और उसका भाई इरफान भड़क गए। देखते ही देखते दोनों ने सुपरवाइजर पर पिस्टल तान दी और मारपीट शुरू कर दी।
कर्मचारियों को भी पीटा, CCTV में कैद
बीच-बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों को भी आरोपियों और उनके गुर्गों ने बुरी तरह पीटा। जाते-जाते धमकी दी कि "हफ्तेभर में जान से मार देंगे।" घटना का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे और कर्मचारियों के मोबाइल वीडियो में रिकॉर्ड हो गया। वहीं इस घटना से वर्कशॉप में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
पीड़ित सुपरवाइजर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किय मुकदमा
पीड़ित सुपरवाइजर ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद चिनहट पुलिस ने साहबुद्दीन, इरफान और उनके गुर्गों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि खुलेआम पिस्टल तानकर धमकी देने की यह घटना दिखाती है कि अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे
यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण
यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर