/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/amethi-accident-2025-09-03-08-23-23.jpg)
अमेठी में भीषण सड़क हादसा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव अंदर ही फंसे रह गए।
दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला
हादसे की सूचना पर थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया
मृतकों की पहचान कानपुर नगर निवासी अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल, लखनऊ निवासी विमल पांडेय पुत्र रामसुंदर और विनय दुबे (पता अज्ञात) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। वहीं, दुर्घटना के बाद भी एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य बना हुआ है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: 7 करोड़ का गबन करने का आरोपी ठेकेदार लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार
#Amethi News, # Three killed in road accident, # Purvanchal Expressway, # Car, # Station Head Avnish Kumar,