Advertisment

अमेठी में भीषण सड़क हादसा, बरात से लौट रहे तीन युवकों की मौत, परिवारों में कोहराम

अमेठी के थौरा गांव के पास देर रात तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बरात से लौट रहे तीन युवकों की मौत हो गई। उत्कर्ष और बजरंग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंशु ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

author-image
Shishir Patel
Amethi Road Accident

अमेठी में भीषण सड़क हादसा

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश के अमेठी कोतवाली क्षेत्र में थौरा गांव के पास देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बरात से घर लौट रहे तीन युवकों की बुलेट मोटरसाइकिल को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और गांव में मातम पसर गया।

बरात में शामिल होने के बाद बुलेट से लौट रहे थे घर 

जानकारी के अनुसार महाराजपुर निवासी शेरा लाल कोरी के घर से पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव में बरात गई थी। इसी समारोह में शामिल होने महाराजपुर के ही उत्कर्ष सिंह (32), बजरंग सिंह (25) और अंशु सिंह (29) गए हुए थे। देर रात तीनों युवक एक ही बुलेट मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। थौरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ट्रक ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर दूर तक छिटक गए।

मृतकों में से एक की मां बेटे का शव देख हुई बेहोश 

हादसे में उत्कर्ष सिंह और बजरंग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक अंशु सिंह गंभीर रूप से घायल था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बचा नहीं पाए और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतकों में से एक की मां बेटे का शव देखकर बेहोश हो गई, जिसे लोगों ने संभाला।

पुलिस ने डीसीएम वाहन को किया जब्त 

सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल डीसीएम वाहन को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक का माहौल है और परिवारजन बदहवास हालत में हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बंद मकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार,कार में घूमकर देते थे वारदात को अंजाम, 30 लाख की ज्वेलरी व कैश बरामद

यह भी पढ़ें: Sports News : ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण खिलाड़ी सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह

यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में 27 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, सड़क पर उतरेंगे 27 लाख कर्मचारी

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment