Advertisment

Crime News : होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या का चंद घंटों में खुलासा, युवक व युवती गिरफ्तार

लखनऊ के चिनहट इलाके में होटल 'इशान-इन' के कर्मचारी दिवाकर यादव की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। हत्या में शामिल आरोपी आकाश तिवारी और उसकी महिला मित्र पुष्पा गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
Shishir Patel
Police

होटल कर्मी की हत्या करने वाला गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी चिनहट थाना क्षेत्र में होटल 'इशान-इन' के एक कर्मचारी की गोली मारकर की गई हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है। चिनहट पुलिस टीम ने हत्या में शामिल युवक और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक होटल के पार्टनर का ममेरा भाई था 

यह घटना बीती रात की है, जब होटल में काम करने वाले दिवाकर यादव (उम्र 20 वर्ष), निवासी सुल्तानपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक होटल के पार्टनर उदय का ममेरा भाई था। इस मामले में थाना चिनहट पर एफआईआर दर्ज किया गया था। विवेचना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र द्वारा की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं आकाश तिवारी (22 वर्ष), निवासी चिनहट लखनऊ (मूल निवासी अयोध्या) और पुष्पा गौतम उर्फ पायल (26 वर्ष), निवासी गोरखपुर, जो फिलहाल चिनहट क्षेत्र में रह रही थी। दोनों को पुलिस ने 22 जुलाई को तुलिप अपार्टमेंट के पास फल मंडी रोड से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा,अपराधिक पृष्ठभूमि भी उजागर

Advertisment

आकाश तिवारी ने स्वीकार किया कि होटल में कर्मचारी दिवाकर से हुए विवाद और आपत्तिजनक कमेंट को लेकर वह और पुष्पा गौतम बेहद नाराज थे। दोनों ने सबक सिखाने की नीयत से वापस होटल जाकर दिवाकर को गोली मार दी और फरार हो गए। बाद में दूसरे होटल में छिपने के बाद लखनऊ से भागने की कोशिश में थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मुख्य आरोपी आकाश तिवारी के खिलाफ पहले भी हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: Crime News: युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का किया प्रयास, पुलिस ने बचाया

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment