Advertisment

उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अरविंद कुमार मिश्रा को अपर सूचना निदेशक और गरिमा स्वरूप को राज्य निर्वाचन आयोग में विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है।

author-image
Shishir Patel
UP PCS officers

पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए नौ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में कई अफसरों को नई और अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।अरविंद कुमार मिश्रा को अपर सूचना निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, गरिमा स्वरूप को राज्य निर्वाचन आयोग में विशेष कार्य अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वह इससे पहले बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत थीं।

विनोद कुमार गौड़ को फर्रूखाबाद का सीडीओ बनाया गया

विनोद कुमार गौड़ को फर्रूखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है। वह अब तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। प्रतीक्षारत डॉ. अलका वर्मा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में निदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है।इसके अलावा गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का उप सचिव, अमित कुमार को अपर जिलाधिकारी बहराइच, महेंद्र पाल सिंह को लखनऊ का अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी), अविनाश चंद्र मौर्य को औरैया का अपर जिलाधिकारी और नरेंद्र सिंह को मंडी परिषद लखनऊ में उपनिदेशक के पद पर तैनात किया गया है। नरेंद्र सिंह इससे पहले मुरादाबाद में उप जिलाधिकारी थे।

यह भी पढ़े : Crime News: होटल कर्मी की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: रंजिश में की गई युवक की हत्या, इंदिरानगर पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: 50 हजार का इनामी ठग मनोज कुमार भारती नई दिल्ली से गिरफ्तार, फर्जी वीजा रैकेट का खुलासा

news Lucknow
Advertisment
Advertisment