/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/suicide-in-lucknow-village-2025-07-22-12-07-50.jpg)
गोसाईगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अलीयामऊ गांव में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय प्रताप रावत पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों तथा परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पत्नी की मौत के बाद से रहते थे परेशान
मिली जानकारी के अनुसार, प्रताप रावत की पत्नी की मृत्यु कुछ समय पूर्व हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद से ही वह गहरे अवसाद में रहते थे और अक्सर अकेले रहने लगे थे। मंगलवार तड़के लगभग 5:30 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित आम के पेड़ से उनका शव लटका देखा और तत्काल इसकी सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी।
प्रताप की मौत से परिवार में मचा कोहराम
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। उस समय मृतक के दोनों बेटे 25 वर्षीय गुड्डू और 19 वर्षीय सोनू भी घटनास्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। गांव में घटना के बाद शोक की लहर है। वहीं प्रताप की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े : Crime News: होटल कर्मी की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: सांसद प्रिया सरोज ने खेत में महिलाओं संग की धान रोपाई, वीडियो वायरल