Advertisment

Crime News: पत्नी की बेवफाई से आहत पूर्व नेवीमैन 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, 5 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में पत्नी की बेवफाई से आहत एक पूर्व नेवीमैन समरनाथ 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। आज करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

author-image
Shishir Patel
photo

पत्नी से नाराज युवक चढ़ा टावर पर ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी की बेवफाई से आहत एक पूर्व नेवीमैन ने खुदकुशी की धमकी देते हुए एयरटेल के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह मामला गोला थाना क्षेत्र के बघौरा चौराहे के पास का है, जहां करीब 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर वह करीब साढ़े पांच घंटे तक बैठा रहा।

यह भी पढ़े : Crime News: इटौंजा के सिंघामऊ व कुंडापुर में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना]

टावर पर चढ़ने वाला युवक करता है मशरूम की खेती 

टावर पर चढ़ने वाला शख्स 40 वर्षीय समरनाथ है, जो भारतीय नौसेना में कार्यरत रह चुका है और वर्तमान में मशरूम की खेती करता है। समरनाथ ने वर्ष 2015 में परिवार के विरोध के बावजूद रीमा मौर्य नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, पैरामेडिकल कोर्स कराया और अस्पताल में नौकरी भी लगवाई। समरनाथ का आरोप है कि जब उसकी पत्नी नौकरी में लगी, तो उसका अफेयर किसी और से हो गया।

यह भी पढ़े : Crime News : ब्लैक शैडो कैफे रेस्तरां में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर पुलिस का शिकंजा, 11 गिरफ्तार, संचालक फरार

गहरे मानसिक आघात के चलते चढ़ गया टावर पर 

Advertisment

समरनाथ का कहना है कि उसने अपनी मेहनत की कमाई रीमा के खाते में भेजी और उसी के नाम से जमीन खरीदी, लेकिन बदले में उसे धोखा मिला। इसी गहरे मानसिक आघात के चलते वह टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। उसने फोन पर लोगों से कहा कि वह कूदने जा रहा है और अब अगला जन्म ही मिलन का मौका देगा।

यह भी पढ़े : Crime News : छत से गिरने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम]

काफी समझाने बुझाने के बाद नीचे उतरने को हुआ राजी 

घटना की सूचना मिलते ही गोला पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आज करीब पांच घंटे तक लगातार समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारने में सफलता हासिल की। हैरानी की बात यह रही कि इतने बड़े घटनाक्रम के बावजूद पत्नी रीमा मौर्य मौके पर नहीं पहुंची।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि समरनाथ से पूछताछ की जा रही है। काफी समझाने बुझाने के बाद नीचे उतरने को राजी हो गया।

crime news Gorakhpur Lucknow
Advertisment
Advertisment