/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/kaiserbagh-shooting-2025-08-23-11-21-14.jpg)
अस्पताल में भर्ती राशिदा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के कैसरबाग क्षेत्र में शुक्रवार शाम घरेलू विवाद के बाद पति ने पत्नी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से महिला घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है।
तीन महीने पहले उसने राशिदा बानो से शादी की थी
पुलिस के मुताबिक जंबूर खाना निवासी इस्लाम कमला पसंद फैक्ट्री में नौकरी करता है। करीब तीन महीने पहले उसने राशिदा बानो से शादी की थी। दोनों के बीच अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे पति-पत्नी के बीच फिर कहासुनी हुई। बताया जा रहा है कि इस्लाम गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगा और विरोध करने पर अचानक तमंचा निकालकर राशिदा पर फायर झोंक दिया।
गोली महिला की पीठ को छूते हुए निकल गई
गोली महिला की पीठ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्र पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को बलरामपुर अस्पताल भेजवाया।
आरोपी इस्लाम असलहा लेकर भाग निकला
इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक पीड़िता की ओर से तहरीर नहीं मिली है। आरोपी इस्लाम असलहा लेकर भाग निकला है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। घटना की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में छात्रवृत्ति घोटाले के दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News:अंसल कंपनी पर 11.60 लाख की ठगी का केस दर्ज
यह भी पढ़ें: UP News : Cyber Criminals पर पूरी तरह नकेल कसने की तैयारी में योगी सरकार