/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/fir-1-2025-08-22-16-20-59.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी के खिलाफ 11.60 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा विकासनगर निवासी नीलम मिश्रा की तहरीर पर दर्ज किया गया है।पीड़िता नीलम ने बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने अंसल कंपनी से विला बुक कराने के लिए संपर्क किया था। कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें विला का बुकलेट दिखाया और निर्माण जल्द पूरा करने का भरोसा दिया। तय शर्तों के अनुसार, नीलम ने 13 किस्तों में से 11.60 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। शेष राशि निर्माण पूरा होने पर देनी थी।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही
नीलम का आरोप है कि लगातार किस्तें जमा करने के बावजूद अब तक विला का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कई बार कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। लंबे समय से परेशान होकर उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ठगी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और कंपनी से आवश्यक दस्तावेज व भुगतान संबंधी विवरण जुटाए जा रहे हैं।इस कार्रवाई के बाद अन्य निवेशकों में भी हलचल बढ़ गई है, जो वर्षों से अपने मकान या विला का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।