/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/eow-2025-08-22-18-49-50.jpg)
छात्रवृति घोटाले का आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन ( ईओडब्लू ) की टीम ने हाथरस जिले में बहुचर्चित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजेन्द्र प्रसाद (तत्कालीन प्रधानाचार्य) और सुधा शर्मा (तत्कालीन प्रबन्धक) को सिकन्दराराऊ क्षेत्र से पकड़ा गया।
करोड़ों की धनराशि फर्जी छात्रों के नाम पर निकाल ली थी
जानकारी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2011-12 से 2012-13 के दौरान प्री-मैट्रिक स्तर तक के अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि में भारी गबन किया गया था। इस घोटाले में 62 शैक्षणिक संस्थानों/मदरसों द्वारा लगभग 24.92 करोड़ की धनराशि फर्जी छात्रों के नाम पर निकाल ली गई थी। मामले में थाना मुरसान, हाथरस में मुकदमा दर्ज कर जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को सौंपी गई थी।
अब तक 81 आरोपियों की संलिप्तता सामने आ चुकी
जांच में सामने आया कि तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और कई संस्थानों के प्रबंधक-प्रधानाचार्यों ने मिलीभगत कर फर्जी नामों से छात्रवृत्ति का पैसा निकालकर गबन किया। अब तक 81 आरोपियों की संलिप्तता सामने आ चुकी है, जिनमें 46 के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।
शेष 32 आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार किए गए राजेन्द्र प्रसाद और सुधा शर्मा पर अपने संस्थान मदरसा अब्दुल हमीद इस्लामिया एजुकेशन, नगला मोतीराय, अर्जुनपुर (हाथरस) के माध्यम से 38.10 लाख की छात्रवृत्ति राशि गबन करने का आरोप है। दोनों को ईओडब्लू ने अभियान शिकंजा के तहत पकड़ा। फिलहाल शेष 32 आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: Crime News:अंसल कंपनी पर 11.60 लाख की ठगी का केस दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News:गेस्ट हाउस में मिला बिहार निवासी युवक का शव
यह भी पढ़ें: Crime News: बीमारी से जूझती महिला ने आग लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में जताई बेबसी