/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/pulice-2025-08-21-17-02-17.jpg)
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी की हुसैनगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी हसीन कुरैशी उर्फ समीर है, जिसे उत्तर प्रदेश के शामली जिले स्थित उसके निवास स्थान पीरजादगान से गिरफ्तार किया गया।
2 जून 2022 को एक महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी
हुसैनगंज थाने में 2 जून 2022 को एक महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि हसीन कुरैशी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। तब से आरोपी फरार चल रहा था।पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुसैनगंज पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया। इसके बाद बीती रात करीब 11:30 बजे शामली के पीरजादगान इलाके में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अब अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। साथ ही, उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह अन्य मामलों में भी शामिल रहा है या नहीं।इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व हुसैनगंज थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने किया। टीम में उप-निरीक्षक गौरव पाण्डेय और कॉन्स्टेबल मोहित कुमार शामिल रहे, जिन्होंने लगातार मेहनत कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: Crime News: अलीगंज पुलिस की नाक तले चल रहा अवैध हुक्का बार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: Crime News:चौक पुलिस ने 50 लाख के गहना चोरी कांड का किया पर्दाफाश, 4 शातिर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News :चिनहट में बीजेपी महिला पदाधिकारी के घर दिनदहाड़े चोरी, बदमाशों ने दबाया गला