Advertisment

Crime News:चौक पुलिस ने 50 लाख के गहना चोरी कांड का किया पर्दाफाश, 4 शातिर गिरफ्तार

चौक पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से 700 ग्राम सोना चोरी करने वाले कारीगर अनिल चौधरी समेत 4 शातिरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 563 ग्राम अर्धनिर्मित गहने बरामद किए, जिनकी कीमत 50 लाख रुपये है।

author-image
Shishir Patel
Chowk Thana

गहना चोरी कांड का खुलासा करतीं पुलिस ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जोन पश्चिमी के थाना चौक पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से गहना चोरी करने वाले कारीगर सहित चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 563.18 ग्राम अर्धनिर्मित पीली धातु के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

करीब 700 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था

जानकारी के अनुसार, वादी धर्मेंद्र ने 8 अगस्त को थाना चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान में काम करने वाला कारीगर अनिल चौधरी 4 अगस्त को करीब 700 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा व एसीपी चौक राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौक नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस ने चोरों आरोपियों को भेजा जेल 

प्रेसवार्ता में एडीसीपी पश्चिमी ने बताया कि टीम ने आज हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें कारीगर अनिल चौधरी (24), यासिर हुसैन (27), मोहम्मद मजहर (30) और उमेश कन्नौजिया (32) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल

Advertisment

यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment