/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/illegal-hookah-bar-2025-08-21-15-50-29.jpg)
अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार का वीडियो वायरल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना अलीगंज क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। कपूरथला स्थित राधे लाल स्वीट्स के पास खुलेआम "द पेंट हाउस कैफे" नाम से अवैध हुक्का बार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। इस हुक्का बार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कमिश्नरेट पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।
पहले भी इसी कैफे का वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी कैफे का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का बार को सील किया था। बावजूद इसके, कुछ ऊंची पहुंच वाले लोगों के संरक्षण और थाना-चौकी स्तर पर मिलीभगत के आरोपों के बीच यह हुक्का बार फिर से चालू हो गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे और भी अवैध हुक्का बार चल रहे हैं, जिन्हें पुलिस संरक्षण प्राप्त है।
अवैध हुुक्का बार को लेकर सीएम गंभीर, पुलिस नहीं दे रही ध्यान
लोगों ने मांग की है कि पुलिस ऐसे अवैध धंधों पर तत्काल रोक लगाए।सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध हुक्का बारों के खिलाफ सख्त आदेश जारी कर रखे हैं, तो फिर लखनऊ पुलिस मौन क्यों है? अब देखना दिलचस्प होगा कि कमिश्नरेट पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करती है या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।वहीं पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर