Advertisment

Crime News : प्यार में धोखा मिलने के कारण लगाने जा रहा हूं फांसी, इस पोस्ट पर दौड़ी पुलिस, 15 मिनट में बचाई जान

आजमगढ़ के एक 19 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की चेतावनी पोस्ट की। मेटा कंपनी के अलर्ट पर डीजीपी मुख्यालय लखनऊ की सूचना पर पवई थाना पुलिस 15 मिनट में मौके पर पहुंची और युवक को फांसी लगाने से बचा लिया।

author-image
Shishir Patel
Photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।यूपी पुलिस की सोशल सेल की निगरानी प्रणाली और मेटा कंपनी (इंस्टाग्राम/फेसबुक) के बीच सहयोग से एक बार फिर एक युवक की जान बच गई। घटना आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र की है। 19 वर्षीय युवक द्वारा एक लड़की और लड़के की फोटो पर यह लड़की मुझसे प्यार करती थी, मेरी जिंदगी के साथ खेलकर मुझे धोका दे दिया, उसके बाद मुझे धमकी दे रही है, इसलिए मैं आज फांसी लगाने जा रहा हूँ । मेरी मौत का कारण कोई और नहीं ये ही दोनों हैं  यह टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया । 

अलर्ट मिलते ही डीजीपी ने तुरंत कार्रवाई का दिया निर्देश 

उक्त पोस्ट के संबंध में बीती रात्रि एक बजे मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के जरिए अलर्ट प्राप्त हुआ। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया । डीजीपी राजीव कृष्णा द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्रवई के लिए निर्देशित किया गया । मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी करके जनपद आजमगढ़ को प्रकरण से अवगत कराया गया । 

पंखे में फांसी का फंदा डालने ही जा रहा था कि पहुंच गई पुलिस 

मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना पवई के उप निरीक्षक 15 मिनट के अन्तराल में युवक के घर पहुंच गए, वहां उनके द्वारा परिजनों से तत्काल युवक के सम्बन्ध में जानकारी कर, दौड़कर घर के दूसरे भाग में, जहां पर युवक था, पहुंच गए । मौके पर युवक द्वारा फांसी का फंदा तैयार कर पंखे में डाला जा रहा था कि तभी उप निरीक्षक द्वारा उसको परिजनों के सहयोग से उसे अविलम्ब रोका गया । तत्पश्चात युवक के सामान्य होने पर उससे जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह बीएससी एग्रीकल्चर कालेज का छात्र है और वह कई वर्षो से एक लड़की से प्रेम करता है, परन्तु वह दूसरे लड़के से शादी करना चाहती है और वह जिससे शादी करना चाहती है वह नशायुक्त पदार्थ का सेवन करने का आदी है । 

लड़की ने शादी करने से मना किया तो हो उठा परेशान 

युवक द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड को उस लड़के से शादी करने से मना करने के बावजूद भी लड़की उसी से शादी करना चाहती है । जब युवक द्वारा लड़की को बहुत समझाया गया तो उसने बात करने से इंकार कर दिया गया । इसी बात से आहत होकर, अवसाद में उसके द्वारा ऐसा कदम उठाया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुंच कर युवक को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिसपर युवक द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया। युवक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता तथा उनके सहयोग हेतु उ0प्र0 पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।

अब तक 1100 से अधिक आत्महत्याएं रोकी

Advertisment

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के मध्य 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है । एक जनवरी 2023 से 30 जून 2025 के मध्य आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर कुल 1107 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा चुकी है ।

यह भी पढ़ें: UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश यादव का ऐलान, समाजवादी सरकार बनने पर खत्‍म होगी आउटसोर्स की व्‍यवस्‍था

यह भी पढ़ें: यूपी में तीन आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी

suicide Lucknow
Advertisment
Advertisment