Advertisment

UP News: अखिलेश यादव का ऐलान, समाजवादी सरकार बनने पर खत्‍म होगी आउटसोर्स की व्‍यवस्‍था

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्‍होंने ऐलान किया कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आउटसोर्स की व्‍यवस्‍था को खत्‍म किया जाएगा।

author-image
Vivek Srivastav
akhilesh az

आजमगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सपा मुखिया अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ में पार्टी के नए कार्यालय का उदघाटन करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आउटसोर्स की व्‍यवस्‍था को खत्‍म किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक की सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें समाजवादी पार्टी(samajwadi party) ने जीती हैं, ये इंडी गठबंधन की ताकत और पीडीए की रणनीति ने मिलकर हमें यूपी में नंबर वन बनाया है। इतिहास भी बताता है कि जो लोकसभा जीतता है, वही विधानसभा जीतता है।

भाजपा ने छोटा कार्यालय बनवाया, क्‍योंकि उसे पता है, यहां उसका खाता नहीं खुलेगा

सपा मुखिया(akhilesh yadav ) ने कहा कि आज हमें इस बात की खुशी है कि बहुत पार्टी कार्यालय देखे हैं हम लोगों ने। भाजपा का कई फ्लोर का पार्टी कार्यालय देखा है, लेकिन जितना शानदार समाजवादी पार्टी का कार्यालय दिखाई दे रहा है, इसके मुकाबले उनका पार्टी कार्यालय कहीं नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने छोटा कार्यालय इसलिए बनवाया, क्योंकि उन्हें पता है कि आजमगढ़ से उनका खाता नहीं खुलेगा। सपा मुखिया ने कहा कि जो प्यार और सम्मान आजमगढ़ की जनता हमें देती है, लगता है बहुत कम जिलों में वह सम्मान मिल पाता है।

पीडीए की एकता ही हमें सत्‍ता दिलाएगी

सपा मुखिया ने कहा कि सामाजिक न्याय की स्थापना का संकल्प ही हमारे PDA(Akhilesh Yada PDA) परिवार को सम्मान दिलाने का काम करेगा। उन्‍होंने कहा कि हमारे बहुत सारे साथी सुझाव दे रहे थे कि यह जो स्थान बना है, ये जो पार्टी कार्यालय बना है, इसका नाम क्या हो? ये PDA भवन के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

यह भी पढ़ें : UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

Advertisment

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

samajwadi party Akhilesh Yadav Akhilesh Yada PDA latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment