Advertisment

Crime News : मैं बहुत थक गई हूं... अब और सहन नहीं होता, सौम्या की चीखें अब सिर्फ वीडियो में गूंज रही

लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप (25) ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या कर ली। वीडियो में सौम्या ने पति, जेठ व अन्य ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया।

author-image
Shishir Patel
Dowry death case

सौम्या कश्यप का फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सौम्या कश्यप ने रविवार को भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन जाने से पहले वो वो सबकुछ बोल गई, जिसे अक्सर महिलाएं दिल में दबाए दुनिया छोड़ देती हैं।इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट करके सौम्या ने अपनी आपबीती सुनाईकैसे एक सपनों की शादी चंद महीनों में एक भयावह बंधन बन गई। कैसे प्यार की जगह प्रताड़ना ने ले ली। कैसे रिश्तों ने भरोसे को छलनी कर दिया। ससुराल वाले उसे जानवरों की तरह पीटते थे, जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने को विवश हो गई। 

मैंने बहुत कोशिश की, पर अब नहीं होता मुझसे

वीडियो में सौम्या फूट-फूटकर रोते हुए कहती है कि उसे उसके ही घर में जानवरों की तरह मारा जाता था। पति अनुराग, जो खुद एक सिपाही है, उस पर गंभीर आरोप हैं दहेज के लिए मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, और दूसरी शादी की धमकी।उसने कहा कि वो चुप रही, सब बर्दाश्त करती रही, उम्मीद थी कि एक दिन चीजें बदलेंगी। लेकिन नहीं बदला कुछ। बदला तो बस उसके शरीर पर पड़े जख्मों का दर्द जो वीडियो में साफ नजर आ रहा था, और वो घाव जो आत्मा पर थे, जिन्हें कोई नहीं देख सकता।

मेरे मरने के बाद भी मत छोड़ना इन्हें...

मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली सौम्या की शादी नौ जनवरी को उसकी अनुराग से शादी हुई थी। कुछ ही महीने में उसकी जिंदगी पूरी तरह से बिखर गई। सौम्या ने जाते-जाते आखिरी उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की उसने कहा कि वो चाहती है कि उसके गुनहगारों को सजा मिले। सौम्या का कहना है कि उसको इतना मारा गया कि उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।

शव पंखे से लटका मिला, फोन जब्त, केस दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में सौम्या का शव पंखे से लटका मिला। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और वीडियो जांच के लिए भेजे गए हैं।फिलहाल पुलिस ने सौम्या के भाई की तहरीर पर पति अनुराग और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या (IPC 304B) का मामला दर्ज कर लिया है। सिपाही अनुराग को हिरासत में ले लिया गया है।

प्यार, विवाद और मजबूरी में बंधी एक शादी की दास्तान

Advertisment

मैनपुरी की रहने वाली सौम्या कश्यप और सिपाही अनुराग सिंह की मुलाकात तीन साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। कुछ समय बाद आपसी मतभेद शुरू हुए और रिश्ता टूट गया। इस बीच सौम्या ने अनुराग पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मैनपुरी कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुराग सौम्या से शादी को हो गया राजी 

मुकदमे के बाद अनुराग परेशान हो गया। उसे डर था कि अगर केस वापस नहीं हुआ, तो उसे न सिर्फ जेल जाना पड़ेगा बल्कि नौकरी भी चली जाएगी। जनवरी 2025 में अनुराग गुस्से में सौम्या के घर पहुंचा और हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बातचीत के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ और अनुराग सौम्या से शादी के लिए राजी हो गया।

मंदिर में जाकर दोनों ने की थी शादी, किसी के परिजन नहीं थे मौजूद 

9 जनवरी को दोनों ने लखनऊ के शीतला माता मंदिर में चुपचाप शादी कर ली। शादी में न सौम्या के परिवारवाले थे और न ही अनुराग के। यह रिश्ता समाज की नजरों से दूर एक कानूनी समझौता भर बनकर रह गया जिसकी परिणति कुछ ही महीनों बाद एक दुखद अंत में हुई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: आरक्षी की पत्नी ने लगाया ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप, वीडियो बनाकर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: UP News: अमित मालवीय का तंज, अखिलेश अपनी पत्‍नी के सम्‍मान के लिए नहीं लड़े, तो आपके लिए क्‍या लड़ेंगे?

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment