/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/phanshi-11-2025-06-29-11-26-14.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।"आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरने के बाद भी तुमसे प्यार करते रहेंगे।" – यह दिल दहला देने वाली पंक्ति न्यू हैदराबाद निवासी विष्णु कामता प्रसाद के सुसाइड नोट में उनकी बेटी के नाम लिखी आखिरी बात थी। शनिवार दोपहर विष्णु ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह निजी क्षेत्र में कार्यरत थे और बीते कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे।
पुलिस को एक तीन पेज का सुसाइड नोट मिला
घटनास्थल से पुलिस को एक तीन पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें विष्णु ने अपनी ससुराल के चार लोगों—भारत सोनी, ममता सोनी, सतीश सोनी और आकाश सोनी—पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पत्नी शालिनी की बीमारी से मृत्यु के बाद ससुराल पक्ष ने झूठे आरोप लगाकर उसे बदनाम किया, ब्लैकमेल किया और उसकी संपत्ति पर नजर रखी।
छोटा परिवार, टूटा विश्वास
विष्णु ने सुसाइड नोट में लिखा कि उनकी दुनिया सिर्फ पत्नी शालिनी और बेटी रिद्धिमा तक सीमित थी। पत्नी के निधन के बाद जब वह भावनात्मक रूप से टूटे हुए थे, तब ससुरालवालों ने उस पर झूठा दहेज उत्पीड़न का मामला बनवाया। उन्होंने बेटी को अपने साथ रख लिया और आर्थिक दबाव बनाते हुए जमीन की मांग करने लगे।
सुसाइड नोट के अंत में विष्णु ने शासन से अपील की
सुसाइड नोट के अंत में विष्णु ने शासन से अपील की है कि जिन लोगों की वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, उन्हें कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थाना महानगर के इंस्पेक्टर के अनुसार, सुसाइड नोट की सत्यता और आरोपों की पुष्टि के लिए जांच जारी है।
यह भी पढ़ें :UP News: राष्ट्रपति मुर्मु की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : सीएम योगी
यह भी पढ़ें :निजीकरण के विरोध पर अभियंताओं को बनाया जा रहा निशाना : ऑफिसर एसो ने कहा- आंदोलन होगा तेज
यह भी पढ़ें :Lucknow weather update: लखनऊ में आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, पारा और गिरेगा
यह भी पढ़े : Crime News: ईगल मोबाइल टीम को डीसीपी ने दिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश