Advertisment

IAS Transfer: उप्र में व्यापक पैमाने पर तबादले, दीपक मीणा गाजियाबाद के डीएम बने

उप्र शासन ने आईपीएस के बाद आईएएस अफसरों के व्यापक पैमाने पर तबादले किए हैं। दो दर्जन से अधिक के जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। आगरा की कमिश्नर रितु माहेश्वरी को हटाकर उप्र चिकित्सा सेवा एवं परिवार कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। 

author-image
Mukesh Pandit
transfer in up

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।

उत्तर https://youngbharatnews.com/प्रदेश में शासन ने व्यापक स्तर पर आईएएस अफसरों के स्थानांतरण किए हैं। मंडलायुक्तों सहित दो दर्जनों से अधिक जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। ऋषिकेश भास्कर यशोदा को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है। दीपक मीणा DM ग़ाज़ियाबाद बनाए गए हैं। सेल्वा कुमारी जा राजा सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या बनायी गईं। आगरा की तेजतर्रार कमिश्नर और नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रह चुकीं रितु माहेश्वरी को उप्र के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला

श्रुति जिलाधिकारी बुलन्दशहर बनी

शासन से से जारी स्थानांतरण सूची में नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयाग राज बनाए गए हैं। सुहास एलवाई महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश से हटाए गए हैं,  आगरा की कमिश्नर रितु महेश्वरी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनायी गई हैं। नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज बने। ऋषिकेश भास्कर यशोध मंडलायुक्त मेरठ बने, शैलेंद्र कुमार सिंह मंडलायुक्त आगरा बने, चंद्र प्रकाश सिंह जिलाधिकारी मथुरा बने,  श्रुति जिलाधिकारी बुलन्दशहर बनी,  चैत्रा वी महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बनी  हैं।  संगीता सिंह मंडलायुक्त अलीगढ़ बनाई हैं। अर्चना वर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बनी हैं। 


Rahul Visit: अचानक AIIMS पहुंचे राहुल, बीमारों का हाल देखकर दुखी, कह दी बड़ी बात

विशाखजी डीएम लखनऊ

सूची के अनुसार, सूर्य पाल गंगवार सचिव मुख्यमंत्री बने, विशाख जी DM लखनऊ बने, संजीव रंजन जिलाधिकारी अलीगढ़,  शिव सहाय अवस्थी जिलाधिकारी प्रतापगढ़, जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर, जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर नगर,  जे रिभा DM बाँदा,अस्मिता लाल जिलाधिकारी बागपत, आशुतोष कुमार द्विवेदी DM फ़र्रुख़ाबाद,  विजय कुमार सिंह डीएम मेरठ बने, शशांक त्रिपाठी DM बाराबंकी,  दीपक मीणा DM ग़ाज़ियाबाद, कुमार हर्ष DM सुल्तानपुर बनाए हैँ। जबकि अंकित कुमार अग्रवाल निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं। राकेश कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री,  नागेन्द्र प्रताप अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाए गए। इन्द्र विक्रम सिंह सचिव कृषि विभाग बने, सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री बने ,कृतिका ज्योत्सना विशेष सचिव राजस्व विभाग बनीं, ईशान प्रताप सिंह वर्तमान पद के साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक नागरिक उड्डयन के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

Advertisment

ये भी पढ़ें: Congress New Office: कांग्रेस के नए आफिस का पता होगा 9ए कोटला रोड

Advertisment
Advertisment