/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/iet-lucknow-2025-08-22-23-30-24.jpg)
छात्र-छात्राओं ने समझा स्टार्टअप और बिजनेस में अंतर Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) में शुक्रवार को सफल इनोवेटर और स्टार्टअप पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने किया। प्रो कंसल ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं से कहा कि वे इंजीनियरिंग में सीखी गई नई तकनीक और विचारों का इस्तेमाल करके दैनिक जीवन की समस्याओं का समाधान खोजें ओर उसे स्टार्टअप के रूप में विकसित करें।
स्टार्टअप क्षेत्र में संभावनाओं की दी जानकारी
कार्यक्रम के स्टार्टअप इंडियन के मेंटर डॉ नवनीत कुमार शुक्ला ने छात्रों को स्टार्टअप और बिजनेस में अंतर समझाया और स्टार्टअप के क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। शुक्ला ने इनोवेशन करने के लिए छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग प्रक्रिया को बारीकी से समझाते हुए कहा कि कोई विचार स्टार्टअप में बदला जा सकता है। साथ ही स्टार्टअप के रजिस्ट्रेशन से लेकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रजिस्ट्रेशन तक के सारे चरण और उनकी पात्रता भी सरल तरीके से बताए।
250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर एस एन मिश्रा एवं एसोसिएट प्रोफेसर आरसीएस चौहान ने डॉ शुक्ला को आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के आयोजन में इनक्यूबेशन सेंटर की प्रोफेसर इंचार्ज सीतालक्ष्मी के व डिप्टी प्रोफेसर इंचार्ज डॉ पुष्कर त्रिपाठी, इनक्यूबेशन मैनेजर संदीप कुमार एवं आईईटी कोऑर्डिनेटर अदीब उद्दीन अहमद का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन आईआईसी कॉर्डिनेटर अदीबउद्दीन अहमद ने गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Education News |
यह भी पढ़ें- लखनऊ में 24-25 अगस्त को होंगे यूपी प्रो हैंडबॉल लीग के ट्रायल