Advertisment

CM योगी से शिकायत पर भी नहीं हटा अवैध निर्माण, सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध में बुजुर्ग का संघर्ष जारी

हरिश्चंद्र ने बताया कि गोरखपुर में जन​ता दर्शन में सीएम योगी से शिकायत की। जिलाधिकारी से भी चार बार मिलकर अवैध निर्माण तोड़ने की गुहार लगाई।  2008 में अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश हुआ, लेकिन बाद में मामला डंठे बस्ते में चला गया।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
 protest eco garden

सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध में बुजुर्ग का संघर्ष जारी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है। ऐसा ही एक मामला चिनहट में सामने आया है। यहां अनौरा कला गांव में दंबगों ने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया। आवागमन में परेशानी होने पर गांव के ही हरिश्चंद्र यादव ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे निराश होकर न्याय की आस में उन्होंने शहर की ओर रुख किया। 

चार दिन से धरने पर हरिश्चंद्र

ईको गार्डन में बीते चार दिनों से धरने पर बैठे हरिश्चंद्र यादव (65) ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन सार्वजनिक रास्ते के रूप में इस्तेमाल होती रही है। उनका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दबंग सगे भाईयों वीरेन्द्र, योगेन्द्र, नरेन्द्र और हरेन्द्र ने 18 साल से इस जमीन पर कब्जा कर रखा है। हाल ही में इस पर अवैध निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया। इससे आने-जाने में परेशानी हो रही है। विरोध करने पर चारों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।

ग्राम सभा की जमीन पर 18 साल से कब्जा

हरिश्चंद्र ने बताया कि गोरखपुर में जन​ता दर्शन में सीएम योगी से शिकायत की। जिलाधिकारी से भी चार बार मिलकर अवैध निर्माण तोड़ने की गुहार लगाई। 2008 में अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश हुआ, लेकिन बाद में मामला डंठे बस्ते में चला गया। हरिश्चंद्र के मुताबिक, अवैध निर्माण से आने वाले समय में करीब 50 घरों का रास्ता बंद हो जाएगा। पीड़ित का कहना है कि जब तक इस जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया जाता, उनका शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा। 

यह भी पढ़ें- UP Electricity : 44 हजार करोड़ खर्च के बाद कम नहीं हुई लाइन हानि, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow News : नये क्लेवर में नजर आएगा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, 15 करोड़ से हाईटेक होंगे ऑडिटोरियम, ये हैं सुविधाएं

यह भी पढ़े : DGP प्रशांत कुमार से ओलंपियन वंदना कटारिया की शिष्टाचार भेंट, महिला Hockey में 15 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा को सलाम

Advertisment
Advertisment