Advertisment

Lucknow News : नये क्लेवर में नजर आएगा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, 15 करोड़ से हाईटेक होंगे ऑडिटोरियम, ये हैं सुविधाएं

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि विभूति खण्ड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान वर्ष 2008 में बनकर तैयार हुआ था। वर्ष 2010 से सामुदायिक उपयोग में इसका संचालन शुरू हुआ।

author-image
Deepak Yadav
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान

नये क्लेवर में नजर आएगा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • वर्ष 2010 से सामुदायिक उपयोग के लिए खोला गया 
  • 15 साल बाद प्रतिष्ठान में इतने बड़े स्तर पर होगा अपग्रेडेशन का काम

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जल्द ही नये क्लेवर में नजर आएगा। इसके सबसे बड़े तीन ऑडिटोरियम ज्यूपिटर, मार्स और मर्करी अत्याधुनिक उपकरणों से हाईटेक होंगे। किसी भी तरह के समारोह में लोगों को एक साथ सम्बोधित करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर 15 करोड़ रूपये की लागत से परिसर के अपग्रेडेशन समेत अन्य कार्य शुरू कराए जा रहे हैं। 

2008 में बनकर तैयार हुआ था प्रतिष्ठान

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि विभूति खण्ड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान वर्ष 2008 में बनकर तैयार हुआ था। वर्ष 2010 से सामुदायिक उपयोग में इसका संचालन शुरू हुआ। तब से लेकर आज तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान शहर में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला कन्वेंशन सेंटर है। यहां एक साथ कई आयोजनों की मेजबानी की जा सकती है। प्रतिष्ठान में शासकीय समारोह के अलावा कई बड़े शैक्षणिक एवं साहित्य सम्मेलन, सेमिनार, वर्कशॉप, क्लासिकल इवेंट, प्रदर्शिनी व मांगलिक समारोह आदि होते रहते हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण से लेकर अब तक प्रतिष्ठान में केवल रंगाई-पुताई, हॉर्टीकल्चर, लाइटिंग आदि रख-रखाव सम्बंधी कार्य ही कराये गये। इस दौरान ऑडिटोरियरम, हॉल, आर्ट गैलरी, एक्जिबिशन पवेलियन आदि बहु उपयोगी परिसरों को अपग्रेड नहीं किया गया।

नये क्लेवर में नजर आएगा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान

एयरपोर्ट की तर्ज पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगेगा 

Advertisment

इसे ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर का सर्वे कराकर कार्य योजना तैयार करायी गयी है। जिसके अंतर्गत लगभग 1500 लोगों की क्षमता वाले ज्यूपिटर, 600 की क्षमता वाले मार्स व 400 की क्षमता वाले मर्करी ऑडिटोरियम को नये सिरे से अपग्रेड किया जाएगा। इन ऑडिटोरियम में इंटीरियर, इलेक्ट्रिकल, स्टेज लाइट सिस्टम व कर्टेन आदि का काम कराया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट व इंटरनेशनल बस टर्मिनल की तर्ज पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जाएंगे, जिससे ऑडिटोरियम के बाहर गैलरी व पवेलियन में मौजूद लोगों को भी एक साथ सम्बोधित किया जा सकेगा।  

तीन चरणों में कराया जाएगा काम 

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह तीनों ऑडिटोरियम बुकिंग केे चलते अत्यधिक व्यस्त रहते हैं। लिहाजा इन तीनों ऑडिटोरियम में अलग-अलग चरणों में काम कराया जाएगा। प्रथम चरण में सबसे बड़े ज्यूपिटर ऑडिटोरियम का फेस अपलिफ्टमेंट व अपग्रेडेशन किया जाएगा। द्वितीय चरण में मार्स और तृतीय चरण में मर्करी हॉल का कायाकल्प कराया जाएगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कार्य छह माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे कि बुकिंग प्रभावित न हो और लोग इन ऑडिटोरियम का लाभ और अधिक प्रभावी ढंग से उठा सकें। 

नये क्लेवर में नजर आएगा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान

प्रतिष्ठान में यह हैं सुविधाएं 

Advertisment

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चार ऑडिटोरियम क्रमशः प्लूटो, मर्करी, मार्स व ज्यूपिटर हैं। साथ ही अर्थ ब्लॉक में छोटे हॉल, राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस हॉल, ऑफिस, वीआईपी, वीवीआईपी लाउंज है। इसके अलावा 1500 से लेकर 300 लोगों की क्षमता वाले 04 मैरिज लॉनध्बैन्क्वेट हॉल हैं। साथ ही देश एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शिनी आयोजित करने के लिए लाइब्रेरी पवेलियन है। इन सभी बहु उपयोगी सभागार एवं लॉन में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य का सपा-कांग्रेस पर तीखा वार, कहा- 2047 तक अखिलेश को नहीं मिलेगी सत्ता, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर खरगे व राहुल की समझ बौनी

यह भी पढ़ें- नहीं रहे राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन

Advertisment

यह भी पढ़ें- अनुप्रिया पटेल का पंचायत चुनाव अकेले लड़ने के एलान : मंत्री जयवीर सिंह बोले- ज्यादा सीटें पाने को कर रहीं बयानबाजी

Advertisment
Advertisment