Advertisment

Crime News :अवैध संबंध बना युवक की हत्या का कारण, पति-पत्नी गिरफ्तार

सरोजनीनगर में युवक अर्पित यादव की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते सुमन मौर्या ने अपने पति राजकुमार उर्फ छोटू मौर्या के साथ मिलकर अर्पित की तकिये से मुंह दबाकर हत्या की।

author-image
Shishir Patel
Photo

पति-पत्नी गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की रहस्यमयी मौत का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। अवैध संबंधों के चलते हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों में महिला ने खुद हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने की बात कबूल की है।

Advertisment

नादरगंज तिराहे के पास से  पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार 

थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम ने इस हत्याकांड में शामिल दो शातिर अभियुक्तों — सुमन मौर्या पत्नी राजकुमार उर्फ छोटू मौर्या व राजकुमार उर्फ छोटू मौर्या पुत्र रामफेर मौर्या, दोनों निवासी बाबू जी का पुरवा थाना गौरीगंज, जिला अमेठी, हाल पता तपोवननगर, सरोजनीनगर लखनऊ — को रविवार सुबह करीब 9:10 बजे नादरगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।

खुदकुशी का रूप देने का किया गया था प्रयास 

Advertisment

मामला 21 मई  को प्रकाश में आया, जब वादी मुलायम सिंह यादव पुत्र स्व. सूरजपाल यादव निवासी फर्रुखाबाद ने थाना सरोजनीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई अर्पित यादव 20 मई को तपोवननगर, आजादनगर स्थित अपने प्लॉट पर गया था। शाम को उनके फूफा मिश्री लाल यादव के माध्यम से सूचना मिली कि अर्पित, छोटू मौर्या के घर पर बेहोशी की हालत में पड़ा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासा 

परिजन अर्पित को लेकर तत्काल लोकबंधु अस्पताल पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में सामने आया कि उसकी मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि शंकास्पद परिस्थितियों में हुई थी। इस पर थाना सरोजनीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया।

Advertisment

अर्पित यादव के महिला सुमन मौर्या से अवैध संबंध थे

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें गठित कर जांच शुरू की गई। साक्ष्य संकलन के दौरान पता चला कि मृतक अर्पित यादव के महिला सुमन मौर्या से अवैध संबंध थे, जिसे लेकर घर में कई बार विवाद भी हुआ था।

महिला ने पति के साथ मिलकर अर्पित की हत्या की योजना बनाई

Advertisment

पूछताछ में अभियुक्ता सुमन मौर्या ने स्वीकार किया कि उसने अपने पति के साथ मिलकर अर्पित की हत्या की योजना बनाई। 20 मई को अर्पित जब उनके घर आया, तब तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।महिला की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (तकिया) भी बरामद कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।

CBI ऑफिस में तैनात ASI पर तीर से हमला, वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

UP में कौन बनेगा नया DGP, क्या प्रदेश को मिलेगी पहली महिला पुलिस महानिदेशक!

यह भी पढ़ें : Lucknow News : छात्रों ने चाय और पंचर की दुकान लगाकर किया अनोखा प्रदर्शन, Fee Regulation Act की मांग

Hindi news crime news Lucknow
Advertisment
Advertisment