/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/aashiyana-lucknow-case-2025-07-28-14-32-25.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के आशियाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता को प्रताड़ित करने और ज़हर देकर जान से मारने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विवाहिता को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप किया प्रताड़ित
पीड़ित पक्ष के अनुसार, निगोहां के उतरावां गांव निवासी अतिबल सिंह ने अपनी बेटी मंजुल सिंह की शादी 2022 में आशियाना क्षेत्र के देवी खेड़ा निवासी सौरभ सिंह से की थी। उन्होंने अपनी क्षमता से अधिक दहेज भी दिया, बावजूद इसके विवाहिता को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।बताया जा रहा है कि जनवरी 2023 में सौरभ ने चुपचाप आर्य समाज मंदिर में एक अन्य युवती, प्रियंका जायसवाल, से दूसरी शादी कर ली।
मायके वालों की तहरीर पर सुरालियों पर मुकदमा दर्ज
पहली पत्नी मंजुल को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने कथित तौर पर परिवार के साथ मिलकर ज़हर देने की साजिश रची।25 जुलाई की रात मंजुल को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खिला दिया गया। सूचना मिलने पर उसके पिता और भाई मौके पर पहुंचे, लेकिन ससुरालवालों ने उनके साथ भी मारपीट की। लोकबंधु अस्पताल में इलाज के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार