/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/biryani-shop-owner-attack-2025-08-19-22-14-30.jpg)
बिरयानी कारोबारी पर नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग से मचा हड़कंप
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के खाला बाजार क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूटी से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने वाहिद बिरयानी के मालिक जावेद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आरोपियों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
लोग दहशत में अपने घरों की ओर भागे
पीड़ित व्यापारी जावेद ने बताया कि उनकी दुकान "वाहिद बिरयानी" तालाब के पास स्थित है, जो पिछले छह माह से बंद थी। सोमवार रात वे मजदूरों के साथ दुकान की सफाई करा रहे थे। तभी सफेद रंग की स्कूटी से पहुंचे दो युवक नकाब पहनकर आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों की ओर भागे।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
जावेद का आरोप है कि उनका राजाजीपुरम निवासी अभिषेक निगम से 26 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जो फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। उन्हें शक है कि इसी रंजिश में फायरिंग की गई।खाला बाजार थाना प्रभारी के अनुसार घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे
यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण
यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर