/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/bar-attack-2025-09-02-08-48-40.jpg)
बार में मारपीट का वीडियो व फोटो वायरल ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र में पार्टी के दौरान दो पब्लिक रिलेशन मैनेजर पर प्राणघातक हमला होने के मामले में पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। 29 व 30 अगस्त की रात साइबर हाइट के सामने स्थित द हाइप रूम बार (सम्मिट बिल्डिंग) में यह घटना घटी, जिसमें पीआर मैनेजर मोहम्मद हम्जा खान पुत्र इदरीश खान और रौनक सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हुए।
वीडियो वायरल होने पर प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी पर गिरी गाज
इस संबंध में थाना विभूतिखण्ड में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। सोमवार को जब बार के अंदर हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।
बार संचालकों के लिए सख्त गाइडलाइन्स
पुलिस ने इस घटना के बाद सभी बार संचालकों को चेताया है कि लाइसेंस की शर्तों व समय सीमा का पालन करें।क्षमता से अधिक व्यक्तियों को प्रवेश न दें।बार में प्रवेश से पूर्व सामान्य चेकिंग सुनिश्चित करें और हथियारों की अनुमति न दें।पर्याप्त संख्या में बाउंसर तैनात रखें।किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें।पार्किंग व्यवस्था के लिए अलग गार्ड तैनात करें।
पुलिस की आम नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे बार में प्रवेश के दौरान नियमों का पालन करें, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें, किसी समस्या पर सीधे पुलिस या बार संचालक को सूचना दें और अपने वाहन केवल निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।इस पूरे प्रकरण के बाद पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में ऐसे घटनाक्रम की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।