/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/police-2025-09-01-17-00-48.jpg)
मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मदेयगंज क्षेत्र के कश्यप नगर बंधे के पास स्थित कुलदेवी मंदिर में सोमवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। यहां मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली हुई मिलने पर स्थानीय लोग भड़क उठे और हंगामा करने लगे। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य ने बताया कि मंदिर में तीन प्रतिमाएं मां काली, हनुमान जी और मां दुर्गा – स्थापित हैं। प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना होती है। रविवार शाम को श्रद्धालुओं ने मंदिर में दीपक जलाया था। सोमवार सुबह पूजा करने आए भक्तों ने देखा कि मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जल चुकी है।मंदिर की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना लापरवाही से हुई या किसी अन्य वजह से।
लखनऊ में कुलदेवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली मिलने से लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। pic.twitter.com/ySMHdUcafQ
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) September 1, 2025
यह भी पढ़ें: Crime News : गोसाईगंज में दिव्यांग ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार