Advertisment

Crime News: मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली मिलने से भड़के लोग, पुलिस ने शांत कराया मामला

मदेयगंज, लखनऊ में कुलदेवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली मिलने से लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

author-image
Shishir Patel
Photo

मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मदेयगंज क्षेत्र के कश्यप नगर बंधे के पास स्थित कुलदेवी मंदिर में सोमवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। यहां मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली हुई मिलने पर स्थानीय लोग भड़क उठे और हंगामा करने लगे। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच 

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य ने बताया कि मंदिर में तीन प्रतिमाएं मां काली, हनुमान जी और मां दुर्गा – स्थापित हैं। प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना होती है। रविवार शाम को श्रद्धालुओं ने मंदिर में दीपक जलाया था। सोमवार सुबह पूजा करने आए भक्तों ने देखा कि मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जल चुकी है।मंदिर की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना लापरवाही से हुई या किसी अन्य वजह से।

यह भी पढ़ें; Crime News: अंतरराज्यीय स्तर पर वन्यजीव तस्करी का खुलासा, एसटीएफ ने दो महिला तस्कर दबोचे

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : गोसाईगंज में दिव्‍यांग ऑटो चालक की गला रेतकर हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News : मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, हरदोई पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Lucknow news
Advertisment
Advertisment