Advertisment

UP News : दिव्यांगजनों से संबंधित सेवाओं को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने के लिए कार्यशाला

राजधानी लखनऊ में दिव्यांगजन शिक्षा एवं पुनर्वास पर तीन दिवसीय इन-सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ। विभिन्‍न जनपदों में संचालित बचपन डे केयर सेंटरों के शिक्षक और विशेष शिक्षकों ने प्रोग्राम में प्रतिभाग किया।

author-image
Vivek Srivastav
01 sep 9

लखनऊ में दिव्यांगजन शिक्षा एवं पुनर्वास पर तीन दिवसीय इन-सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं पुनर्वास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर हितधारकों के उन्मुखीकरण के लिए तीन दिवसीय इन-सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया है। 01 से 03 सितम्बर 2025 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन कार्यालय लखनऊ द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों का छात्रावास, विद्याभवन, निशातगंज, लखनऊ में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा की अध्यक्षता में हुआ। विभिन्न जनपदों में संचालित बचपन डे केयर सेंटरों के शिक्षक और विशेष शिक्षकों ने इसमें प्रतिभाग किया।

सामाजिक सुरक्षा और बाधारहित पहुंच पर विस्तृत प्रशिक्षण

इस मौके पर राज्य आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य दिव्यांगजनों से सम्बन्धित सेवाओं को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाना है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को नवीन नीतियों, योजनाओं, तकनीकी सहयोग और कार्य-कौशल उन्नयन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रमुख प्रावधानों जैसे शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और बाधारहित पहुंच पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता विभिन्न तकनीकी एवं सामाजिक पहलुओं पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे ताकि दिव्यांगजनों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

यह भी पढ़ें; Crime News: अंतरराज्यीय स्तर पर वन्यजीव तस्करी का खुलासा, एसटीएफ ने दो महिला तस्कर दबोचे

यह भी पढ़ें: Crime News : गोसाईगंज में दिव्‍यांग ऑटो चालक की गला रेतकर हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, हरदोई पुलिस पर लापरवाही का आरोप

 latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news
Advertisment
Advertisment