/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/aag-2025-08-28-12-28-57.jpg)
आग से निपटने के प्रति जागरूक करते फायरकर्मी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल के निर्देशन में एफ.एस. सरोजिनी नगर यूनिट द्वारा बुधवार को सीआरपीएफ कैम्प बिजनौर में व्यापक अग्नि सुरक्षा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 233 महिला बटालियन के क्वार्टर मास्टर, असिस्टेंट कमान्डेंट, प्रशिक्षण इंचार्ज समेत अन्य अधिकारी और लगभग 150 कार्मिक शामिल हुए। प्रतिभागियों को आग से बचाव, आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी मार्ग, प्राथमिक उपचार और सामूहिक समन्वय जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मॉक ड्रिल और लाइव डेमो रहा
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मॉक ड्रिल और लाइव डेमो रहा, जिसमें गैस सिलेंडर में लगी आग को प्रत्यक्ष प्रदर्शन द्वारा बुझाकर दिखाया गया। इस व्यावहारिक अभ्यास से जवानों को न केवल वास्तविक परिस्थितियों में आग से निपटने की तकनीक समझ में आई बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा।अधिकारियों ने प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार के अभ्यास से सजगता और तत्परता विकसित होती है, जो आकस्मिक घटनाओं में जीवन व संपत्ति की सुरक्षा के लिए जरूरी है।अंत में, कार्यक्रम में शामिल सभी कार्मिकों ने इसे जीवनरक्षक और उपयोगी बताते हुए फायर सर्विस का आभार प्रकट किया।