/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/lucknow-student-murder-2025-08-28-08-43-37.jpg)
छात्र की मौत के बाद घटना स्थल की निरीक्षण करती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडंबा इलाके में मंगलवार शाम लापता हुए 8 वर्षीय छात्र का शव बुधवार सुबह तालाब से बरामद होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। छात्र के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में गला व नाक दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले का खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित की है।
बुधवार की सुबह गांव के पास मिला लापता छात्र का शव
पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के सादा मऊ गांव की है। मृतक वीरू तीसरी कक्षा का छात्र था और मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे शौच के लिए घर से निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार सुबह गांव के एक युवक ने तालाब के पास देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दी।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण दम घुटना है। छात्र के चेहरे व शरीर पर गहरे घाव हैं।
संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस का मानना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने ईंट से चेहरे पर हमला किया होगा। किसी प्रकार के कुकर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड जांच भी कराई जा रही है।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वारदात स्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों की जांच हो रही है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्होंने किसी पर शक जताया है।
यह भी पढ़ें: गणेशोत्सव पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन आज से लागू,जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद
यह भी पढ़ें: यूपी में चार आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी