Advertisment

India Skills Competition : अब 15 अक्टूबर तक प्रतिभागी करवा सकेंगे रजिस्‍ट्रेशन

यूपी कौशल विकास मिशन की अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की और उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधन इकाइयों (डीपीएमयू) के साथ बैठक कर युवाओं के पंजीकरण की गति तेज करने के निर्देश दिए।

author-image
Vivek Srivastav
03 a7

समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक प्रिया सिंह। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने शुक्रवार को इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता-2025 के अंतर्गत चल रहे पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधन इकाइयों (डीपीएमयू) के साथ बैठक कर युवाओं के पंजीकरण की गति तेज करने के निर्देश दिए। 

लक्षित युवाओं से सीधे संवाद स्थापित करें

अपर मिशन निदेशक ने कहा कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों को विशेष अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल प्रतियोगिता से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, परामर्श शिविर और संस्थागत समन्वय की कार्यवाही शीघ्र बढ़ाई जाए। पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 15 अक्टूबर, 2025 तक बढ़ने पर उन्होंने सभी जिला परियोजना प्रबंधन इकाइयों को निर्देशित किया कि वे लक्षित युवाओं से सीधे संवाद स्थापित करें तथा पंजीकरण संख्या में  वृद्धि सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण की सुविधा https://www.skillindiadigital.gov.in पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ो: UP News : सीएम योगी का आपत्तिजनक फोटो लगाया, फ‍िर पुलिस हिरासत में लंगड़ाते हुए बोला- मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, माफ करो

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : डिप्टी सीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारी पर जानलेवा हमला, बेटी से भी अभद्रता

Advertisment

यह भी पढ़ें: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान सात डूबे, दो के शव बरामद, पुलिस ने एक को बचाया, अब भी चार लापता

 India Skills Competition | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

up news in hindi up news hindi UP news 2025 up news latest up news India Skills Competition
Advertisment
Advertisment