/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/agra-accident-2025-10-03-10-41-59.jpg)
आगरा हादसा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धा के माहौल में मातम छा गया। जिले के दो अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में सात युवक नदी की लहरों में समा गए। बचाव दल ने अब तक दो शव बरामद कर लिए हैं, जबकि पांच युवक अब भी लापता हैं। घटनाओं के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
गहरे पानी में जाने से सात डूबे
पहला हादसा खेरागढ़ क्षेत्र के डूंगरवाला उंटगन नदी में दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए थे। महिलाएं परंपरानुसार नदी किनारे ही रुक गईं, जबकि युवक प्रतिमा को लेकर नदी के भीतर उतर गए। इसी दौरान नदी के गहरे पानी और तेज बहाव में सात युवक फंस गए और डूबने लगे।
एक युवक को बचाने में पुलिस कर्मी रहा सफल
घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तेज धारा की वजह से वे दूर बह गए। सूचना मिलते ही खेरागढ़ थाना प्रभारी मदन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को गंभीर देखकर उन्होंने वर्दी उतारी और खुद नदी में कूदकर एक युवक भोला को बाहर निकाल लिया। भोला की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोताखारों ने अब तक दो शव किये बरामद
गोताखोरों ने अब तक दो युवकों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि चार युवक लापता हैं। लापता युवकों की पहचान सचिन महावीर (15), ओके (18), भगवती (20), हरेश (20), गगन (17) और ओमपाल (19) के रूप में हुई है। इनमें से हरेश और गगन सगे भाई हैं। सभी युवक कुसियापुर गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। प्रतिमा को हादसे के बाद नदी के बीच में ही छोड़ना पड़ा।
लापता युवकों की तलाश जारी
घाट पर परिजन और महिलाएं प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर रोते-गिड़गिड़ाते रहे और अपने बच्चों की सलामती के लिए प्रार्थना करते रहे। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन सुधीर गर्ग और बाद में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बचाव कार्य की निगरानी की और लापता युवकों को खोजने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया।
तीन युवक तैर कर निकल आए
दूसरा हादसा ताजगंज थाना क्षेत्र के करभना गांव में हुआ। यहां भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच युवक यमुना नदी में डूब गए। इनमें से तीन युवक तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लोग दहशत में हैं।
घटना के बाद दोनों गांवों में शोक की लहर
हादसे के बाद खेरागढ़ में लोगों ने बचाव कार्य में देरी को लेकर नाराजगी जताई और दो स्थानों पर सड़क जाम कर दिया। प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने विसर्जन के लिए उंटगन नदी पुल के नीचे स्थल तय किया था और श्रद्धालुओं को नदी के बीच जाने से रोका गया था, लेकिन युवक प्रतिमा को लेकर वैकल्पिक स्थान की ओर चले गए, जहां यह हादसा हुआ।स्थानीय प्रशासन का कहना है कि तेज बहाव के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार नदी में तलाश कर रही हैं। घटना के बाद दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीएम योगी ने आगरा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का संज्ञान लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
यह भी पढ़े : डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
यह भी पढ़े : Crime News:कार चालक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पूरे चेहरे पर चिपका हुआ मिला टेप
Crime News: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर दी जान , जांच में जुटी पुलिस