/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/lucknow-attack-2025-10-03-11-08-17.jpg)
हमले में घायल रवींद्र शुक्ला।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में दशहरे की रात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात रवींद्र शुक्ला पर जानलेवा हमला हुआ। घटना बीती रात लगभग 9 बजे घटी, जब शुक्ला अपनी कार से बेटी के साथ घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, तभी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार उनकी कार से टकराते हुए निकल गई। रवींद्र शुक्ला ने कार को रोककर चालक से पूछताछ की, लेकिन आरोपी ने बातचीत टालते हुए कहा, आगे चलकर हिसाब कर लेंगे। इसके बाद शुक्ला ने कार का पीछा करते हुए कौशलपुरी और खरगापुर इलाके तक पहुंच गए।
लोहे के राॅड से सिर पा बोला हमला
वहां आरोपी और उसके बेटे ने शुक्ला से विवाद शुरू किया और गाली-गलौज करने लगे। कुछ ही देर बाद आरोपी अपने घर से लोहे की रॉड लेकर वापस आया और शुक्ला के सिर पर हमला कर दिया। शुक्ला जमीन पर लहूलुहान होकर गिर गए। इस दौरान उनकी बेटी भी मौके पर मौजूद थी और उसे भी धक्का-मुक्की तथा अभद्रता का सामना करना पड़ा।हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने शुक्ला को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन स्थिर है। शुक्ला ने गोमतीनगर विस्तार थाना में लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दो अक्तूबर की रात्रि में थाना गोमतीनगर विस्तार क्षेत्रान्तर्गत रोड रेज के बाद हुये विवाद व मारपीट के संबध में अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/v1gmaMh4XB
— shishir patel (@shishir16958231) October 3, 2025
आरोपी लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच में सामने आया है कि हमले में शामिल आरोपी लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात है। घटना ने न केवल इलाके में सुरक्षा के सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पुलिस कर्मियों की छवि पर भी संदेह पैदा किया है। डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित का कहना है कि प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई कर रहा है। मौके पर पुलिस टीम लगातार निगरानी में है और जांच में तकनीकी एवं गवाहों की मदद ली जा रही है।
अयोध्या में भाजपा पूर्व पार्षद पर बाइक सवारों ने फायरिंग, अस्पताल में भर्तीलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अयोध्या में रामघाट चौराहा के पास एक गंभीर घटना सामने आई है। गुरुवार की रात लगभग नौ बजे भाजपा के पूर्व पार्षद आलोक सिंह (30) पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। आलोक सिंह घर के पास अपने एसयूवी के पास कुछ साथियों के साथ खड़े थे। इसी दौरान दो बाइक सवारों ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं।हमले में आलोक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत श्रीराम चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। घटना के पीछे प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आलोक सिंह और उनके साथियों के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही थी।
![]()
बाइक सवारों ने उनका पीछा करते हुए गोली मारीजान बचाने के लिए आलोक सिंह भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बाइक सवारों ने उनका पीछा करते हुए गोली मारी। गोली लगने के बाद वह मौके पर गिर पड़े। हमलावर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक साथी को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक अधिकारी आधिकारिक बयान जारी नहीं कर रहे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर घटना की गहन जांच कर रही है।अयोध्या प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आलोक सिंह का इलाज चल रहा है और चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन निगरानी जारी है। |
यह भी पढ़े : डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
यह भी पढ़े : Crime News:कार चालक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पूरे चेहरे पर चिपका हुआ मिला टेप
Crime News: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर दी जान , जांच में जुटी पुलिस