Advertisment

Lucknow Crime : डिप्टी सीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारी पर जानलेवा हमला, बेटी से भी अभद्रता

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में डिप्टी सीएम कार्यालय में तैनात रवींद्र शुक्ला पर दशहरे की रात जानलेवा हमला हुआ। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार से टकराने के बाद आरोपी और उसके बेटे ने शुक्ला पर लोहे की रॉड से हमला किया। शुक्ला की बेटी भी वहां मौजूद थी।

author-image
Shishir Patel
Lucknow attack

हमले में घायल रवींद्र शुक्ला।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में दशहरे की रात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात रवींद्र शुक्ला पर जानलेवा हमला हुआ। घटना बीती रात लगभग 9 बजे घटी, जब शुक्ला अपनी कार से बेटी के साथ घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, तभी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार उनकी कार से टकराते हुए निकल गई। रवींद्र शुक्ला ने कार को रोककर चालक से पूछताछ की, लेकिन आरोपी ने बातचीत टालते हुए कहा, आगे चलकर हिसाब कर लेंगे। इसके बाद शुक्ला ने कार का पीछा करते हुए कौशलपुरी और खरगापुर इलाके तक पहुंच गए।

लोहे के राॅड से सिर पा बोला हमला 

वहां आरोपी और उसके बेटे ने शुक्ला से विवाद शुरू किया और गाली-गलौज करने लगे। कुछ ही देर बाद आरोपी अपने घर से लोहे की रॉड लेकर वापस आया और शुक्ला के सिर पर हमला कर दिया। शुक्ला जमीन पर लहूलुहान होकर गिर गए। इस दौरान उनकी बेटी भी मौके पर मौजूद थी और उसे भी धक्का-मुक्की तथा अभद्रता का सामना करना पड़ा।हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने शुक्ला को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन स्थिर है। शुक्ला ने गोमतीनगर विस्तार थाना में लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आरोपी लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच में सामने आया है कि हमले में शामिल आरोपी लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात है। घटना ने न केवल इलाके में सुरक्षा के सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पुलिस कर्मियों की छवि पर भी संदेह पैदा किया है। डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित का कहना है कि प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई कर रहा है। मौके पर पुलिस टीम लगातार निगरानी में है और जांच में तकनीकी एवं गवाहों की मदद ली जा रही है।

Advertisment

अयोध्या में भाजपा पूर्व पार्षद पर बाइक सवारों ने फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  अयोध्या में रामघाट चौराहा के पास एक गंभीर घटना सामने आई है। गुरुवार की रात लगभग नौ बजे भाजपा के पूर्व पार्षद आलोक सिंह (30) पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। आलोक सिंह घर के पास अपने एसयूवी के पास कुछ साथियों के साथ खड़े थे। इसी दौरान दो बाइक सवारों ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं।हमले में आलोक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत श्रीराम चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। घटना के पीछे प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आलोक सिंह और उनके साथियों के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही थी।

 

BJP ex-councilor
पूर्व पार्षद आलोक सिंह

 

बाइक सवारों ने उनका पीछा करते हुए गोली मारी

जान बचाने के लिए आलोक सिंह भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बाइक सवारों ने उनका पीछा करते हुए गोली मारी। गोली लगने के बाद वह मौके पर गिर पड़े। हमलावर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक साथी को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक अधिकारी आधिकारिक बयान जारी नहीं कर रहे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर घटना की गहन जांच कर रही है।अयोध्या प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आलोक सिंह का इलाज चल रहा है और चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन निगरानी जारी है।

यह भी पढ़े : डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

यह भी पढ़े : Lucknow Crime :गांधी जयंती पर शराबबंदी के दौरान पुलिस-आबकारी की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News:कार चालक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पूरे चेहरे पर चिपका हुआ मिला टेप

Crime News: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर दी जान , जांच में जुटी पुलिस

news Lucknow
Advertisment
Advertisment