Advertisment

Indian Railways : आज चलेंगी 10 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

छठ पर्व कल से शुरू होने जा रहा है। इस त्योहार पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में रेलवे आज 10 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

author-image
Deepak Yadav
pooja special trains

आज से चलेंगी 10 पूजा स्पेशल ट्रेनें Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। छठ पर्व कल से शुरू होने जा रहा है। इस त्योहार पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में रेलवे आज 10 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ट्रेन 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल गोरखपुर से सुबह 05:25 बजे चलेगी। 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल छपरा से सुबह 10:15 बजे चलेगी।

ट्रेन संख्या 09430 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 1 बजे, 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 2.30 बजे चलेगी। 05132 बहराइच-गोरखपुर स्पेशल बहराइच से दोपहर 2.30 बजे 05056 बढ़नी-आसनसोल स्पेशल बढ़नी से शाम चार बजे चलेगी।

05634 गोरखपुर-नारंगी स्पेशल गोरखपुर से शाम 4.55 बजे चलेगी। 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल गोरखपुर से शाम 5.30 बजे, 04730 गोरखपुर-श्री गंगानगर जं. स्पेशल गोरखपुर से शाम 7.30 बजे और 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल गोरखपुर से रात 11.25 बजे चलेगी।

छठ की भीड़ पर लखनऊ जंक्शन से नजर रखेगा रेलवे

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। छठ पर रेल यात्रियों की आवाजाही आसान बनाने व भीड़ की निगरानी के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने जंक्शन व गोरखपुर स्टेशन पर वार रूम बनाया है। अफसरों की 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए बूथ बनाए गए हैं।

सीसीटीवी कैमरों से स्टेशनों की निगरानी 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर, लखनऊ जं, बादशाहनगर, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, सीतापुर, लखीमपुर, बढ़नी आदि स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम किए गए हैं। सभी स्टेशन पर टिकट काउंटर बढ़ाए गए है। सीसीटीवी कैमरों से स्टेशनों की निगरानी हो रही है।

Advertisment

indian Railways Special Trains 2025 | Indian Railways special trains | Indian Railways News | Indian railways  

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध

यह भी पढ़ें- TET के खिलाफ 24 नवम्बर को जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, यूपी से बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे शामिल

Advertisment

यह भी पढ़ें- दीपावली पर 1400 मरीज पहुंचे अस्पताल : आतिशबाजी में 128 झुलसे, सिविल में दर्द से तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टर नदारद

Indian railways Indian Railways special trains Indian Railways News Indian Railways Special Trains 2025
Advertisment
Advertisment