/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/indian-railways-2025-07-12-09-06-05.jpg)
शताब्दी सहित लखनऊ की पांच ट्रेनों के मार्ग बदले
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज मंडल में कानपुर के भाऊपुर यार्ड के पास शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) शाम 16:20 बजे पटरी से उतर गई। अप लाइन पर यातायात प्रभावित होने से शताब्दी सहित लखनऊ से जाने वाली पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
शताब्दी एक्सप्रेस डायवर्ट
ट्रेन संख्या 12003 (लखनऊ-नई दिल्ली) शताब्दी एक्सप्रेस उन्नाव जंक्शन से बीएलएम-एमबी-जीजेडबी के रास्ते परिवर्तित की गई है। 22425 (अयोध्या कैंट-आनंद विहार) वंदे भारत एक्सप्रेस को भी लखनऊ से मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते, 15707 (कटिहार-अमृतसर) एक्सप्रेस को ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट) एक्सप्रेस को शाहजहांपुर-कासगंज-मथुरा जंक्शन होकर डायवर्ट किया गया है।
लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क शुरू
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रात 9:10 बजे अप ट्रैक सामान्य कर दिया गया है। लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क शुरू की गई है। इसका नंबर 9794833858 है। रेल प्रशासन का दावा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए एसएमएस भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
Indian Railways News | Indian Railways | Tranis Route Divert