/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/w9NK3B7gjPBAnM5VXJsv.jpg)
यूपी में बिजली की मांग ने बनाया नया रिकॉर्ड Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते बिजली का नया रिकार्ड बना। आठ जून की रात को प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग (पीक डिमांड) 30,161 मेगावाट तक पहुंच गई। प्रदेश का विद्युत प्रबंधन ने इस बढ़ी हुई मांग को पूरा किया है। हालांकि बीते वर्ष सर्वाधिक मांग 30,618 मेगावाट रही थी। लेकिन इस साल बिजली की मांग 32 हजार मेगावाट से अधिक जा सकती है। जिसको पूरा करने के लिए विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।
विद्युत कर्मी पूरी तरह मुस्तैद
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में तय शेड्यूल के अनुसार, विद्युत आपूर्ति देने के साथ सभी विद्युत कर्मी तत्पर हैं। ऐसे समय में सभी को अनावश्यक बिजली के इस्तेमाल से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो भी मांग बढ़ेगी उसे सकुशल पूरा करने के लिए विद्युत् विभाग पूरी तरह से तैयार है।
समय पर बदले जाएं ट्रांसफार्मर
एके शर्मा ने विद्युत कर्मियों को निर्देशित किया कि भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को परेशानी न हो, जहां कहीं से भी विद्युत व्यवधान की शिकायतें आए उसका तत्काल समाधान कराए। ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने पर निर्धारित समय पर बदले। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रहे, इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। अनुरक्षण कार्यों को लेकर अनावश्यक विद्युत आपूर्ति बाधित न की जाए। शटडाउन ऐसे समय न लिया जाए, जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी हो।
यह भी पढ़ें UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल