/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/screenshot_2025-10-08-18-33-43-41_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-08-18-34-49.jpg)
अवैध झुग्गी झोपड़ी हटाते बुलडोजर Photograph: (YBN)
लखनऊ नगर निगम ने बुधवार को शहर को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमणमुक्त बनाने की दिशा में एक सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह कार्रवाई लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई। निगम ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराना और नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध कराना है।
कई जोन में एक साथ की गई कार्रवाई
इस अभियान के तहत नगर निगम के विभिन्न जोनों में टीमों ने सघन कार्रवाई की। जोन-4 में जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में विनीत खंड-6, शहीद पथ के नीचे और अपना बाजार पुल के नीचे बने अवैध झुग्गी-झोपड़ी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निगम जोन-4 प्रवर्तन दल-296 की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वहीं जोन-6 के ही वार्ड भवानीगंज क्षेत्र में बुलाकी अड्डा चौराहे से बिल्लौचपुरा चौराहे तक सड़क पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम टीम ने 25 ठेले, 6 काउंटर, 19 अस्थाई दुकानें हटवाईं। साथ ही टीम ने कई सामान जब्ती की कार्रवाई भी की।
झुग्गी झोपड़ी भी कार्रवाई की जद में आई
नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं को मौके पर चेतावनी भी दी गई कि दोबारा कब्जा न किया जाए। इसी क्रम में जोन-8 में भी नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की। राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबे और प्रवर्तन दल-296 की उपस्थिति में औरंगाबाद रेलवे क्रॉसिंग से ओवरब्रिज चौराहे तक अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया। झुग्गियों में रह रहे लोगों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस स्थान पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें।
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निरंतर चलेगा अभियान
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान एक दिन का नहीं बल्कि निरंतर चलने वाला प्रयास है। शहर के सभी जोनों में ऐसे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नियमित रूप से की जा रही है। निगम का लक्ष्य न केवल सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाना है, बल्कि नागरिकों को बेहतर यातायात व्यवस्था, स्वच्छ वातावरण और व्यवस्थित शहरी जीवन प्रदान करना भी है।
हल और लाठी लेकर LDA पहुंचे किसान : बोले- 40 साल से मुआवजे के लिए भटक रहे, अधिकारी कर रहे गुमराह
UP News : सीएम योगी सुलझाएंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह का फैमिली मैटर! पत्नी ने लगाई गुहार