/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/minister-rakesh-sachan-2025-10-08-17-45-36.jpg)
लोकभवन में प्रेसवार्ता करते मंत्री राकेश सचान Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) की सफलता के बाद प्रदेश सरकार बृहस्पवितार से 75 जिलों में 'स्वदेशी मेला' लगाने जा रही है। इसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को बाजार से सीधा जोड़ना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 अक्टूबर को गोरखपुर में मेले का शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ में मेले की शुरुआत करेंगे।
मेलों में दिखेगी यूपी की लोक संस्कृति
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान ने बुधवार को लोकभवन में प्रेसवार्ता में बताया कि स्वदेशी मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगी। संस्कृति विभाग के सहयोग से उत्तर प्रदेश की कला, लोक संस्कृति, संगीत और नृत्य की झलक प्रस्तुत की जाएंगी। मेले में छोटे उद्यमियों और कारीगरों को नि:शुल्क स्टॉल दिए जाएंगे ताकि वे अपने उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचा सकें।
गांव की अर्थव्यवस्था को मिलेगा संबल
सचान ने बताया कि इस आयोजन में 80 से अधिक देशों से 500 से अधिक क्रेताओं द्वारा प्रदेश में अपनी रुचि दर्शायी गई है। ये मेले दीपावली के अवसर पर “वोकल फॉर लोकल” अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देंगे। स्वदेशी मेला गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, कला-संस्कृति के संवर्धन और स्थानीय उत्पादों की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। नागरिकों से अपील की कि दीपावली की खरीदारी स्वदेशी उत्पादों से करें ताकि गांवों के कारीगरों, बुनकरों, माटीकला कलाकारों और उद्यमियों की आय में वृद्धि हो सके।
स्वदेशी मेला आत्मनिर्भरता का उत्सव
मंत्री ने कहा कि यह केवल व्यापारिक मेला नहीं बल्कि 'आत्मनिर्भरता का उत्सव' है, जिसमें शासन, प्रशासन और जनता सभी की भागीदारी होगी। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया” और 'वोकल फॉर लोकल' के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' अभियान को गति देगा।
विभिन्न विभाग और संगठन करेंगे भागीदारी
उन्होंने बताया कि स्वदेशी में उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा-वस्त्रोद्योग, माटीकला बोर्ड, रेशम उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान आदि भागीदारी करेंगे। युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र एवं शैक्षणिक संस्थान सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। प्रत्येक जनपद में मेले का शुभारंभ संबंधित प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।
UP Govt | swadeshi mela
UP के सभी जिलों में गुरुवार से लगेगा स्वदेशी मेला, छोटे उद्यमियों और कारीगरों को मिलेंगे नि:शुल्क स्टॉल https://t.co/w4wDU0JWX4pic.twitter.com/75KjhP4ggY
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 8, 2025
यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का एलयू में प्रदर्शन, रिहाई की उठाई मांग