/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/farmers-protest-lda-2025-10-08-16-38-32.jpg)
मुआवजे के लिए किसानों ने घेरा एलडीए कार्यालय Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुआवजा समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का घेराव कर प्रदर्शन किया। हल और डंडा लेकर पहुंचे सैकड़ों किसानों ने एलडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल महिला और पुरुष किसानों ने मुख्य गेट पर टेंट लगाकर डेरा डाल दिया। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि 1984 में किसानों की जमीन एलडीए ने अधिकृत की थी। उस समय 84 पैसे के हिसाब से मुआवजा तय हुआ। इस बीच कई किसान अदालत चले गए। इसके बाद 2016 में कोर्ट ने किसानों को 4 रुपये 60 पैसे मुजावजा दिए जाने पर अंतिम मुहर लगाई।
एलडीए पर वादाखिलाफी का आरोप
किसान नेता ने कहा कि एलडीए पर्याप्त धनराशि नहीं होने का हवाला देकर किसानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन अधिकृत करते समय हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी, आवास, गांव का विकास और किसान भवन समेत तमाम विभिन्न सुविधा देने की बात कही थी। लेकिन एक भी वायदा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ का किसान दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर है। हालात इतने खरबा हो गए हैं कि किसान परिवार की महिलाएं दूसरों के घरों में झाडू-पोंछा करने पर मजबूर हैं। किसान प्रधान देश में अन्नदाता ही दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/protest-2025-10-08-16-46-20.jpg)
शासन-प्रशासन से भी नहीं मिली मदद
किसानों ने कहा कि 24 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया था। उस समय शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि एक एक सप्ताह में समस्या का समाधान हो जाएगा। इस संबंध में जब एलडीए अधिकारियों से वार्ता करने गए तो उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी। किसानों ने कहा कि 40 साल से हमारे बुजुर्ग और महिलाएं एलडीए और डीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इसमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
हल और डंडा लेकर एलडीए पहुंचे किसान, मुआवजे की मांग को लेकर जमाया डेरा https://t.co/C6ZHqhNHrVpic.twitter.com/AKGHIdP4tS
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 8, 2025
यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का एलयू में प्रदर्शन, रिहाई की उठाई मांग
Protest | farmers protest | farmers protest news | farmers protest today