/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/stf-2025-09-23-19-23-56.jpg)
असलहा तस्कर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी एसटीएफ को अन्तर्राज्यीय स्तर पर असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 10 अवैध पिस्टल व 15 मैगजीन के साथ े गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रशान्त राय उर्फ जीतू पुत्र प्रमोद राय निवासी चन्दनी कुण्डेसर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, राहुल ठाकुर पुत्र अरविन्द ठाकुर निवासी गंगौली थाना सेमरी जनपद बक्सर (बिहार), मुकुन्द प्रधान पुत्र शैलेन्द्र प्रधान निवासी हुत्सेपुर कोठियां थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर है।
तस्करों को एसटीएफ ने वाराणसी से दबोचा
एसटीएफ टीम को मंगलवार को ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर असलहों की तस्करी करने वाला प्रशान्त राय उर्फ जीतू भारी मात्रा में अवैध असलहा लेकर वाराणसी के स्थानीय तस्करों से मिलने आने वाला है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा फरीदपुर रिंग रोड अण्डरपास के नीचे थाना सारनाथ जनपद वाराणसी से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार प्रशांत राय मनबढ़ किस्म का है अपराधी
गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत राय मनबढ़ किस्म का अपराधी है, जिसकी शोहरतआम एक दबंग अपराधी के रूप में है। प्रशान्त राय अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट किया करता था। इसी दौरान इसका सम्पर्क इसके गांव के पास के ही मलीकपुरा निवासी असलहा तस्कर सुभाष पासी से सम्पर्क हो गया। प्रशांत राय ने 32 बोर की पिस्टल सुभाष पासी से खरीदा था। प्रशान्त राय के दोस्त अखण्ड राय निवासी कस्बा व थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ने अपने दो अन्य साथियों को कारतूस दिलाने के लिए इससे सम्पर्क किया, जिस पर इसके द्वारा असलहा तस्कर सुभाष पासी से 20 कारतूस दिलवाया गया था।
मध्य प्रदेश से असलहा लाकर गाजीपुर में करते है सप्लाई
अखण्ड राय के साथ दोनों लड़कों के माध्यम से ही प्रशान्त राय की जान पहचान खण्डवा (म.प्र.) के कुख्यात असलहा तस्कर विष्णु सरदार से हो गयी। प्रशान्त राय द्वारा विष्णु सरदार से 20-25 रुपए प्रति असलहा खरीदकर गाजीपुर एवं आस-पास के जनपदों एवं बिहार राज्य के सीमावर्ती जनपदों में 40-50 हजार रुपए में बेचा जाता है। प्रशांत राय अपने साथी राहुल ठाकुर एवं मुकुन्द प्रधान के माध्यम से असलहा मंगाता है जिनको प्रति चक्कर 4-5 हजार रुपए देता है। इसके द्वारा अब तक कई बार असलहा मंगाकर स्थानीय तस्करों को असलहा सप्लाई किया जा चुका है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सारनाथ वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: 50 हजार का इनामी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: राजधानी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल