Advertisment

UP News : रिहाई पर शायराना अंदाज में बोले आजम, पत्‍ता-पत्‍ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है...

जेल से बाहर आने के बाद मिले जनसमर्थन के सवाल पर सपा नेता आजम खान ने कहा, 'सभी का शुक्रिया। मेरा दुआएं उन सभी को है (जिन्होंने मेरा समर्थन किया)।' आजम खान ने कहा, 'अभी तो सेहत ठीक नहीं है... पहले इलाज करवाएंगे।'

author-image
Vivek Srivastav
22 a 6

मीडिया से मुखातिब आजम खान। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने पहली प्रतिक्रिया शायराना अंदाज में देते हुए कहा... पत्‍ता पत्‍ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है। जेल से बाहर आने के बाद मिले जनसमर्थन के सवाल पर सपा नेता आजम खान ने कहा, 'सभी का शुक्रिया। मेरा दुआएं उन सभी को है (जिन्होंने मेरा  समर्थन किया)।' 

मैंने तो दुश्‍मनों के साथ भी अच्‍छा सुलूक किया

बसपा में शामिल होने की खबरों पर आजम खान ने कहा, 'यह केवल वही लोग बता सकते हैं जो ऐसी बात कर रहे हैं... मैं जेल में किसी से नहीं मिला। मुझे फोन करने की इजाजत नहीं थी... ये दो साल और पीछे के तीन साल... मैं पूरी तरह से संपर्क से बाहर हूं।' सरकार द्वारा अपने खिलाफ कार्रवाई को बदले की कार्रवाई कहने पर आजम खान ने कहा, 'मैंने तो किसी के साथ बुरा नहीं किया, मैंने तो दुश्‍मनों के साथ भी अच्‍छा सुलूक किया। पूरी सरकार में कोई नहीं कह सकता कि मैंने किसी के साथ बुरा किया या मेरी कलम से किसी के खिलाफ कुछ गलत हुआ हो।' 
सपा मुखिया अखिलेश यादव के उस बयान, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि सपा सरकार बनने पर आजम खान के खिलाफ सारे झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे... आजम खान ने कहा, 'उन्‍होंने कहा है तो मैं क्‍या कहूं।' आगे की योजना के बारे में पूछने पर आजम खान ने कहा, 'अभी तो सेहत ठीक नहीं है... पहले इलाज करवाएंगे।' 

यह भी पढ़ें: Crime News: नगराम थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर का सफल खुलासा, मृतक की पत्नी और मामा सहित 3 गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्‍यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्‍फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा

यह भी पढ़ें: Crime News: एडीजी डा. रामकृष्ण स्वर्णकार ने किया 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का निरीक्षण, जवानों से संवाद कर दिए दिशा-निर्देश

Azam Khan | akhileshyadav | latest up news | up news | UP news 2025 | up news breaking | up news hindi | up news in hindi 

Advertisment
Azam Khan akhileshyadav latest up news up news UP news 2025 up news breaking up news hindi up news in hindi
Advertisment
Advertisment